नई दिल्ली। OLA e-rickshaw: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी OLA Electric के स्कूटर मार्केट में काफी पसंद के जा रहे है। ऑऔर इसकी सेल में काफी बढ़ोत्तरी भी देखने को मिली है। लोगों की बढ़ती पसंद को देखते हुए कपंनी अपने व्हीकल पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए एक नए सेग्मेंट में भी एंट्री करने का प्लान बना रही है। जानकारी के अनुसार, OLA अब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के अलावा थ्री-व्हीलर यानी कि ऑटो-रिक्शा को भी लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपनी इस तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन का नाम की भी घोषणा कर दी है.

जानकारी के अनुसार OLA के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को राही (Raahi) के नाम से मार्केट में उतार सकती है। जिसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी अपनी इस योजना को लाने के लिए पिछले कुछ सालों से काम कर रही है।

ई-ऑटोरिक्शा योजना का महत्वपूर्ण कदम

ओला इलेक्ट्रिक कपनी ने ई-ऑटोरिक्शा की शुरुआत करने के लिए कंपनी ने दिसंबर 2022 में ही आईपीओ के लिए आवेदन किया। जिसमें  कपंनी का लक्ष्य 5,500 करोड़ रुपये तक का है। अपनी पेशकश को बेहतर बनाने के लिए, कंपनी ने हाल ही में अपने स्कूटर की बैटरी की वारंटी को आठ साल तक बढ़ा दिया है।

गीगा फैक्टरी ओपन करने का है प्लान

बता दें फरवरी 2024 में ओला इलेक्ट्रिक के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने कंफर्म किया कि ओला इलेक्ट्रिक अब गीगा फैक्टरी ओपन करने पर भी विचार कर रही है। जिसके तहत अब इस फैक्टरी के बन जाने के बाद ओला के ग्राहक इसका इस्तेमाल अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सुधारने में कर सकेगें। ओला की प्लानिंग अगली तिमाही तक में देश में 10 हजार फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी बनाने की है. इसके अलावा कंपनी अप्रैल तक में अपने सर्विस सेंटर भी बढ़ाएगी।