नई दिल्ली। Ola Roadster की लॉन्चिंग के साथ ही पेट्रोल बाइक की छुट्टी हो जाएगी। Ola Roadster X को खरीदने के बाद आप 8 साल तक टेंशन फ्री हो जाओगे। 8 साल तक की वारंटी के साथ यह बाइक दी जा रही है। Ola Roadster X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 75 हजार रूपए से शुरू है। इसको चलाते चलाते चार्ज करने के लिए एडवांस रीज़न मोड दिया गया है। ola ने अपनी सभी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सबसे ज्यादा चलने वाली बाइक बनाई है। 500 किमी की रेंज में यह बाइक ज्यादा महँगी नहीं है।
टोटल 5 बैटरी पैक
आपको Ola की इस बाइक में 5 बैटरी पैक दिए गए हैं। इसकी कीमत 75 हजार रूपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत डेढ़ लाख रूपए है। इसमें है इंडस्ट्री फर्स्ट फ्लैट केबल। इसमें तारों का कोई झंझट नहीं है, सिर्फ एक ही केबल से आपको बाइक में सब सप्लाई मिलेगी। छोटे वाले बैटरी पैक में मिलेगी 140 किमी की रेंज और सबसे टॉप में मिलेगी 500 किमी की रेंज।
क्रूज कण्ट्रोल सिस्टम से लेस यह Ola Roadster X सबके दिलों पर राज करने को तैयार है। इस बाइक में आपको रिवर्स मोड भी दिया गया है। इसमें ip67 वाटर एंड डस्ट प्रूफ बैटरी दी गई है। इस बाइक में आप कोई भी वेरिएंट ले लेना, इसमें आपको 8 साल तक की वारंटी मिलने वाली है। ओला की कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लेने पर आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है।