नई दिल्ली। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग अब इलेक्ट्रीक या सीएनजी वाहन लेना ज्यादा पसंद कर रहे है। क्योकि इन सेगंमेट के वाहन लेने से जेब पर इसका असर काफी कम देखने को मिलता है। लेकिन जरूरी नही है कि हर कपंनियों के वाहन में सीएनजी फिट हो। इन्हीं वाहनो के बीच अब स्कूटर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्टिवा है लेकिन यह पेट्रोल वाली है लेकिन अब आप इसमें सीएनजी लगाने के बाद पेट्रोल की झंझटों से छुटकारा पा सकते है। जो पेट्रोल की तुलना में काफी सस्ती है और इससे माइलेज भी आपको तगड़ा मिलेगा।

सीएनजी से मिल रहे फायदों को देखते हुए अब लोग एक्टिवा में भी सीएनजी किट फिट करा रहे हैं। जिससे एक्टिवा का माइलेज 100 किलोमीटर मिल रहा है। सीएनजी की कीमत करीब 47-48 रुपए प्रति किलोग्राम है। यानी इतनी कम कीमत में आप 100 किलोमीटर तक की यात्रा अराम के साथ कर सकते हैं।

एक्टिवा में लगानी होगी CNG किट

होंडा ने एक्टिवा के कई शानदार मॉडल पेश किए हैं, लेकिन ये सभी पेट्रोल से चलने वाले वाहन हैं। यानी कंपनी ने एक्टिवा का CNG मॉडल लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में आप दिल्ली स्थित CNG किट मेकर कंपनी LOVATO से अपने पुराने स्कूटर में इस किट को लगवार फायदा उठा सकते हैं। इस किट को लगने वाला खर्च करीब 15 हजार रुपए है। कंपनी का दावा है कि इतना पैसा भले ही आप एक बार खर्च कर देगें लेकिन इसकी वसूली भी आप 1 साल के अंदर ही कर लेंगे, क्योंकि CNG और पेट्रोल की कीमत में अब करीब 40 रुपए तक का अंतर आ चुका है।

स्कूटर पेट्रोल और CNG दोनों से चलेगा

एक्टिवा में CNG किट लगाने में करीब 4 घंटे का वक्त लगता है, लेकिन इसे आप सीएनजी के साथ साथ पेट्रोल से भी सफर कर सकते है। इसके लिए कंपनी एक स्विच बटन लगाती है जिससे आप CNG मोड से पेट्रोल मोड पर आ सकते है। कंपनी इसमें आगे की ओर दो ऐसे सिलेंडर लगाती है जो ब्लैक प्लास्टिक कवर से लैस होते है। वहीं, सीट के नीचे वाले हिस्से में इसे ऑपरेट करने वाली मशीन को फिट कर देते है। यानी एक्टिवा को CNG और पेट्रोल दोनों से चलाया जा सकता है। एक्टिवा पर CNG से जुड़ी कुछ ग्राफिक्स भी लगा दी जाती हैं।

CNG किट के नुकसान

CNG किट लगाने के जहां फायदे है तो वहीं कुछ नुकसान भी है। पहला ये है कि इस किट में लगने वाले सिलेंडर में 1.2 किलोग्राम CNG होती है। लेकिन यदि आप 120 से 130 किलोमीटर का सफर करते है तो स दौरान मुश्किलें बढ़ सकती है। सके साथ ही CNG स्टेशन हर जगह हो, यह संभव नही हैं। इतनी ही नही CNG लगाने से भले ही स्कूटर का माइलेज बढ़ जाता है, लेकिन इससे गाड़ी को पिकअप नहीं मिलता। ऐसे में चढ़ाई वाले रास्ते पर गाड़ी के इंजन पर लोड पड़ता है।