नई दिल्ली। भारत के आटोमोबाइल मार्केट में जिस तरह से यामाहा मोटर इंडिया ने अपना दबदबा बनाया है। दूसरी कपंनियां भी इसे मात देने में पीछे नही है। लेकिन इसके बाद भी यामहा कपंनी हर किसी हटकर ऐसी बाइक को पेश कर रही है। कि लोग इस कपनी की बिक को धड़ल्ले से खरीद रहे है। इसे के बीच यामहा कपंनी कीFZ सीरीज की मोटरसाइकिल ब्रिक्री के मामले में अपना आंकड़ा पार कर गई है। FZ सीरीज में कंपनी के पास चार मॉडल हैं।जो हर किसी के काफी पसंद आ रहे हैं।
पिछले महीने यानि की अक्टूबर के महिने में हुए सेल का आकंड़ा पेश करके हुए यामाहा ने बताया कि FZ की 18,000 यूनिट, RayZR की 13,870 यूनिट, R15 की 12,964 यूनिट, फैशिनो की 11,610 यूनिट, MT15 की 8,736 यूनिट, Aerox की 2,604 यूनिट बिकी है। इस तरह कंपनी ने पिछले महीने कुल 67,784 यूनिट बेचीं।
यामाहा FZ का इंजन
यामाहा FZ के इंजन के बारे में बात करें तो इस में 149cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,250 RPM पर 12.2 bhp की पावर और 5,500 RPM पर 13.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
यामाहा FZ के फीचर्स
यामाहा FZ के फीचर्स की बात करें तो इसमें रेगुलर टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ 7-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक, एक वाइड हैंडलबार देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 282mm फ्रंट का डिस्क और 220mm रियर डिस्क ब्रेक सिंगल-चैनल ABS के साथ मिलता है। इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।