आपको बता दें की सोशल मीडिया पर पुलिस का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। असल में दिल्ली पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने की लिस्ट को शेयर किया है ताकी आम लोग मोटर वाहन के नियमों के उल्लंघन के मामले में लगने वाले जुर्माने को अच्छे से जान लें। लेकिन जब लोगों ने इस लिस्ट को देखा तो उनके मन में कई प्रकार के प्रश्न भी उठे। जैसे की एक यूजर ने पूछा है की 0 का मतलब क्या होता है। इसी प्रकार से एक अन्य यूजर ने पूछा की क्या रेड लाइट जंप करने पर कोई जुर्माना नहीं है। इसी प्रकार के कुछ कंफ्यूज लोगों में नजर आएं।
दिल्ली पुलिस ने किया था ट्वीट
आपको बता दें की बीती 28 फरवरी को दिल्ली पुलिस के आधिकारिक X हैंडल से यातायात जुर्माने की लिस्ट को शेयर किया गया था। इस ट्वीट में लिखा गया था “विभिन्न यातायात अपराध और मोटर वाहन अधिनियम के तहत संबंधित दंड। इन नियमों का पालन करके, हम सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।” अब तक इस ट्वीट पर हजारों लाइक तथा व्यूज आ चुके हैं। बहुत से लोगों ने अपनी प्रतिक्रया भी दी है।
नियमों को तोड़ने पर जीरो क्यों ?
Why zero penalty for many Violations? Is this new norm or what. Please clarify
— ATUL GAIROLA (@ATULEFFECT) February 28, 2024
गाना चलाना अपराध है?
Playing music is an offence? Interesting!
— Ratnadeep Choudhary (@TheRchoudhary) February 28, 2024