रफ्तार से भरी, और स्टाइलिश लक वाली लग्जरी कार हर किसी की पसंद होती हैं, ऐसे में लोगों को जर्मन कार निर्माता कंपनी BMW की कारें काफी पसंद आती हैं। जितनी देखने में ये आकर्षक होती हैं उनकी कीमत उतनी ही ज्यादा होती है।

ऐसे में हम आपके लिए लेकर आ रहे है एक धांसू कूपे कार, जी हां ये BMW की M4 Competition MxDrive कार है, जिसका लुक और डिज़ाइन काफी कमाल का है।

बता दें कि ये स्टाइलिश कार भारत में हाल ही में लॉन्च हुई है और अपने दमदार इंजन, शानदार फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के लिए जानी जाती है। तो चलिए अब आपको इस शानदार कार के दमदार फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

BMW M4 Competition M xDrive का इंजन

इस धांसू कार के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी ने 3.0 लीटर का पावरफुल M TwinPower टर्बो S58 सिक्स-सिलेंडर इन-लाइन पेट्रोल इंजन दिया है। जो कि 530 हॉर्सपावर की ताकत और 650 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा ये इंजन 0 से 100 किलोमीटर सिर्फ 3.5 सेकंड में ही रफ्तार पकड़ लेता है।
कंपनी ने इस कार में अलग-अलग ड्राइविंग मूड्स के लिए Efficient, Sport और Sport Plus मोड्स भी दिए हैं। इसके साथ ही गाड़ी में 8-स्पीड Steptronic ट्रांसमिशन भी दिया है।

BMW M4 Competition M xDrive के फीचर्स

इस कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको Active सीट वेंटिलेशन, एडप्टिव LED लाइट्स, नई CSL स्टाइल टेललाइट्स, M लोगो, M ग्राफिक्स, कार्बन फाइबर रूफ, 19 और 20 इंच के अलॉय व्हील्स, M कंपाउंड ब्रेकिंग सिस्टम, M कार्बन एक्सटीरियर पैकेज और कर्व्ड डिस्प्ले with 8.5 OS दिए गए हैं।
इसके अलावा इस कार में हिटेड सीट्स, 16 स्पीकर्स वाला हारमन कार्डन का शानदार साउंड सिस्टम भी दिया जा रहा है। इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्टेंट प्लस, लेन कंट्रोल असिस्ट, BMW ड्राइव रिकॉर्डर, हेड अप डिस्प्ले, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर और पैसेंजर हेड एयरबैग जैसे और भी फीचर्स दिए गए हैं।

BMW M4 Competition M xDrive की कीमत

इस धांसू कार की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 1.53 करोड़ (एक्स-शोरूम) तय की गई है। ये कार वाकई में रॉयल है और इसकी कीमत भी रॉयल है।