नई बाइक खरीदने का मन बना चुके हैं तो एक बार जरूर पढ़ें। हर एक घर में बाइक और स्कूटी आपको मिल ही जाएगी। एक समयावधि के बाद पुरानी बाइक और स्कूटी की भी RC expire हो जाती है। ऐसे में आपको आरटीओ ऑफिस में जाना होता है। आरटीओ से रिन्यू कराने के बाद आप बाइक को रोड पर चला सकते हैं। अब इलेक्ट्रिक के जमाने में कौन पेट्रोल की बाइक चलाना पसंद करेगा। पेट्रोल की जगह इलेक्ट्रिक को ही तरजीह दी जाने लगी है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आप बाइक के खर्च में कार को मैनेज कर सकते हैं।

Honda Electric Activa फीचर्स और लुक

Honda Electric Activa का लुक काफी शानदार होने वाला है जैसे लोगो ने पेट्रोल एक्टिवा को लुक के कारण पसंद किया है बिलकुल Honda Electric Activa को भी आप लुक से ही पसंद करने वाले है। यानि की कंपनी Honda Electric Activa को बेहतरीन लुक के साथ पेश कर सकती है। अगर बात की जाए फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको शानदार और एडवांस लेवल के फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Honda Electric Activa में आपको अंडर सीट स्पेस, सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन, LED हेड लाईट यह मेटल की होने वाली है और आपको आगे पीछे दोनों साइड हेड लाईट देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अलॉय व्हील, ट्यूबलैस टायर, डिजिटल स्पीडो मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे आधुनिक फीचर्स Honda Electric Activa में आपको देखने को मिलेगे।

Honda Electric Activa रेंज

लेकिन Honda Electric Activa की ख़ास बात यह है की इसमें आपको तगड़े लेवल की बैटरी मिलने वाली है। कंपनी का दावा है की Honda Electric Activa को चार्ज होने में 3 घंटे तक का समय लगेगा यानी की अगर आप चार्ज करने के लिए रखते है तो 3 घंटे में 0 से लेकर 100% तक चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा रेंज के मामले में भी Honda Electric Activa काफी तगड़ी साबित होने वाली है इसमें आपके पेट्रोल की महा बचत हो सकती है। Honda Electric Activa फुल चार्ज करने के बाद यह 280 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखती है।

Honda Electric Activa कीमत

अगर बात की जाए कीमत के बारे में तो Honda Electric Activa कीमत 1 लाख रूपये के करीब हो सकती है।