New Maruti Wagon R Launched: इंडियन मार्केट में कुछ गाड़ियां ऐसी हैं जिन पर लोग आंख मूंदकर भरोसा करते हैं। कम कीमत, बढ़िया माइलेज, कम मेंटेनेंस और अपनी खास उपयोगिता के चलते इन कारों की डिमांड हमेशा बनी रहती है। ऐसी ही एक पॉपुलर कार है ‘Maruti Wagon R’, जो लगभग 26 सालों से सड़कों पर राज कर रही है। अब कंपनी ने अपने इस चहेते ‘टॉल ब्वॉय’ को बिल्कुल नए अपडेट के साथ बाजार में उतारा है। इस नई Wagon R में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो इसे पहले से और भी बेहतर बनाते हैं।

मारुति सुजुकी ने वैगनआर के नए रिफ्रेश मॉडल को लॉन्च कर दिया है। पिछले मॉडल के मुकाबले इस कार की कीमत में लगभग ₹13,000 तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो कि अलग-अलग वेरिएंट पर निर्भर करती है। हालांकि, इसके बेस LXi वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल और सीएनजी मिलाकर ये हैचबैक कुल 9 अलग-अलग ट्रिम में आ रही है। इसके बेस LXi वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹5,64,500 है। वहीं, इसके सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹6.54 लाख रुपये है। इसके अलावा, टॉप वेरिएंट ZXi+ की कीमत ₹7.35 लाख रुपये तक जाती है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

अब और भी ज्यादा सुरक्षित हुई Wagon R

इस नई Wagon R के बाहरी और अंदरूनी लुक में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन तकनीकी रूप से इस कार को अपडेट किया गया है। कंपनी ने इस कार को पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित बना दिया है। अब इस कार में सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग (6 Airbags) दिए गए हैं। यानी ये सुविधा अब Wagon R के सबसे निचले और सबसे ऊंचे, हर वेरिएंट में मिलेगी। इससे पहले इस कार में सिर्फ दो एयरबैग ही स्टैंडर्ड तौर पर मिलते थे। इसके अलावा, नई Wagon R में कंपनी ने अब थ्री-पॉइंटेड सीटबेल्ट की सुविधा भी दी है, जो यात्रियों को किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है।

इंजन और माइलेज

मारुति सुजुकी वैगन आर दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस (1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल) के साथ आती है। इसका 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन 68.5hp की पावर और 91.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन 90.95hp की पावर और 113.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये दोनों ही इंजन अब E20 फ्यूल अपडेटेड हैं, जिसका मतलब है कि ये 20 प्रतिशत इथेनॉल और 80 प्रतिशत पेट्रोल के मिश्रण पर भी आसानी से चल सकते हैं।

नई Maruti Wagon R का माइलेज

वेरिएंट के हिसाब से, इस इंजन को मैनुअल गियरबॉक्स या ऑटोमेटिक (AGS, जिसे मारुति ऑटो गियर शिफ्ट तकनीक कहती है) ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। छोटे 1.0-लीटर इंजन में CNG का विकल्प भी मिलता है, हालांकि ये सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही आता है। मारुति ने अभी तक अपडेटेड माइलेज के आंकड़े जारी नहीं किए हैं, लेकिन पिछला मॉडल अपने बेहतरीन माइलेज के लिए जाना जाता था। उसका पेट्रोल इंजन 23 से 24 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 33.47 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता था।

मारुति ने Wagon R के एक्सटीरियर और केबिन में कोई खास बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले की तरह इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs), 14-इंच एलॉय व्हील्स, डुअल-टोन डैशबोर्ड, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और एंड्रॉयड ऑटो के साथ एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिल रही है। इसमें कंपनी ने 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है।