नई दिल्ली: भारत के टूव्हीलर वाहनो में सबसे द्यादा पसंद की जाने वाली स्पोर्ट्स बाइक में सबसे पहले कंपनी यामाहा की बाइक का नाम पहले आता है जो अपनी मजबूती के चलते वर्षों से लोगों के दिलों में राज करते आ रही है। यामहा की बाइक को खरीदना हर कोई पसद करता है। स समय कपनी की शानदार स्पोर्टी लुक की बाइक Yamaha R15 V4 काफी चर्चा में बनी हुई है। क्योकि इस बाइक की डिज़ाइन के साथ इसमें मौजूद आधुनिक फीचर्स दमदार देखने को मिल रहे है। यदि आप Yamaha R15 V4 को खरीदना चाहते है तो जान लें इसकी कीमत के साथ खासियत के बारे में..

Yamaha R15 V4 की कीमत

Yamaha R15 V4 की कीमत के बारे में बात करें मार्केट में इस बाइक को 1.65 रूपए की कीमत के साथ उतारा गया है। जो ऑन रोड होने पर यह कीमत 2,07,981 रुपये तक हो जाती  है। कपंनी ने ग्रहाकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लोन ऑफर की भी सुविधा दी है जिसमें कपंनी 18,280 रुपये की डाउन पेमेंट पर 36 महीने की अवधि पर 8.7%  ब्याज की दर से लोन दे रही है। जिसके बाद हर महीने 5,910 रुपये की EMI देनी होगी। यदि आपका बजट इससे भी कम है तो इसके लिए आप पुराने मॉडल की भी देख सकते हैं, जो ऑनलाइन सेकेंड हैंड टू व्हीलर की वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं।

2nd Hand बाइक्स! कीमत महज इतनी

यदि आप काफी कम कीमत के साथ शानदार बिक खरीदना चाहते है तो आप सेकेंण्ड हेंड बाइक को खरीद सकते है जिसमें 2013 मॉडल की R15 बाइक को Quikr वेबसाइट पर बेचने के लिए रखा गया है जो मात्र अब तक 40,000 किलोमीटर तक चली हुई, इसकी कीमत 28,000 रुपये रखी गई है।

वही साल 2010 मॉडल की यामाहा R15 को Quikr वेबसाइट पर सेल के ले रखा गया है जो अब तक 16,000 किलोमीटर तक चली हुई है,  इसकी कीमत 30,000 रुपये रखी गई है। इसके अलावा, और भी कई अन्य वेबसाइट्स हैं जहां आपको शानदार ऑफर्स के साथ Yamaha R15 को खरीदने का अवसर मिल सकता है।

Yamaha R15 दमदार इंजन

Yamaha R15 के इंजन की बात करें तो इस बाइक में एक पावरफुल दमदार150cc का इंजन दिया गया है, जो 4 वाल्व वाला लिक्विड कूल्ड इंजन है, यह इजंन 1000 rpm पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 पर 14.2 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Yamaha R15 के फीचर्स

Yamaha R15 बाइक के फीचर्स की बात करें तो यामाहा की इस बाइक में एलईडी पोजीशन लाइट, डिजिटल टेकोमीटर,  एलईडी टेल लाइट, स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट, गियर पोजीशन इंटीगेटर ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे कई शानदार फ़ीचर्स देखने को मिलते हैं।