How To Take Care Of Bike Care: आपने सुना होगा कि किसी चीज़ को खरीदना बड़ी बात नहीं है उसे संभाल कर रखना बड़ी बात है. यही चीज़ आपके बाइक के साथ भी लागू होती है. बाइक खरीद तो सब लेते हैं लेकिन उसकी देखभाल करना सबके बस की बात नहीं है. आप सब अपनी बाइक को धोते होंगे. असल में बाइक धोते वक़्त पेट्रोल टैंक में पानी चला जाता है लेकिन बहुत कम लोग जानते है की इसके वजह से बहुत परेशानी हो जाती है. आज हम आपकी इसी परेशानी से दूर करने आए है.
जानिए पानी से होती है परेशानी
आपकी जानकारी के लिए बता दे बाइक में पेट्रोल का टैंक आगे होता है. ऐसे में उसमें पेट्रोल भी ऊपर से डाला जाता है. इसके बाद आप जब भी बाइक धोते हैं तो उसमें पानी चला जाता है. देखा जाए तो पेट्रोल कभी पानी के साथ नहीं मिलता लेकिन पेट्रोल टैंक में ही रहता है. इस वजह से बाइक स्टार्ट होने में परेशानी होती है. मान लीजिए अगर बाइक स्टार्ट हो भी गयी तो और पानी का इंजन तक पहुंचने का खतरा होता है. एक बार पानी इंजन तक पहुंच गया तो इंजन सीज भी जाएगा जिसके वजह से हजारों रुपये का खर्चा पक्का होता है.
ऐसे में मान लीजिए अगर बाइक में पानी चला गया तो सबसे पहले बाइक स्टार्ट ना करें और टैंक को खाली करें. दरअसल ऐसा करने के लिए आप को चाहिए एक पाइप और बोतल. आप एक पाइप के जरिए बोतल में पूरा पेट्रोल भर लें, इसके बाद आपटैंक खाली करके बोतल को साइड में कुछ देर के लिए रख दें. ऐसा करने से बचा पेट्रोल भी उड़ जाएगा और अगर पानी है तो वो भी गर्म भाप बनकर उड़ जाएगा.