New Rajdoot Bike: राजदूत एक पुरानी बाइक है. इससे पहले लोग रोड की रानी के नाम से जाना जाता है. लेकिन यामाहा RX100 की तरह ये भी नए अंदाज़ में लॉन्च किया जा रहा है. आपको इसमें सब कुछ नया मिलने वाला है. इसमें आपो इंजन भी मजबूत दिया जाएगा. चलिए आपको बताते है आपको इस नए राजदूत में क्या नया मिलेगा और ये पुराने समय में कैसा था. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

राजदूत में पहले मिलता था ये इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस बाइक में 173 cc, 2-स्ट्रोक इंजन दिया गया था. आपको इस बाइक में 7.5 bhp का पावर और 12.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. असल में ये बाइक उस दौर की सबसे मशहूर बाइक में से एक होता है.

जानिए क्या क्या होंगे नए बदलाव

बात अगर बदलाव की करें तो नए युग के साथ इस नई राजदूत में भी नए फीचर्स होने चाहिए. इसी बात का पूरी कंपनी ने ख्याल रखा है. दरअसल कंपनी ने इस बाइक में इंजन से लेकर फीचर्स तक सब में बदलाव किया है. शुरुआत करते है इंजन से. बात अगर इंजन की करें तो आपको इसमें 250 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है. आपको इस बाइक में लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया होगा जिस के वजह से इस बाइक की परफॉर्मेंस पहले से बेहतर होने वाली है. वही इस का माइलेज भी काफी ज्यादा बढ़ने वाला है. आपको इस नई राजदूत में बाइक में काफी लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं. आपको इस बाइक में डिजिटल डिस्‍प्ले, नेविगेशन, ड्राइव एनालिट‌िक्स, मोबाइल चार्जिंग, स्‍लीपर क्लच जैसे ढेरों फीचर्स मिलने वाले हैं.

दी जाएगी नई ब्रेकिंग सिस्टम

बात अगर नई ब्रेकिंग सिस्टम की करें तो आपको इस नई बाइक में राइडर की सुरक्षा को देखते हुए इस मॉडल में बहुत ही जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. आपको इस बाइक के फ्रंट में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है. आप को इस बाइक के फ्रंट तथा रियर में आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम की व्यवस्था भी की गया है. आपको इस नई बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है.