Rajdoot XLT जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आमतौर पर गाड़ियों का समय बदलता रहता है। जी हां, 70 के दशक, 80 के दशक और 90 के दशक से लेकर अब तक की गाड़ियों में कितने परिवर्तन देखने को मिले है यह हम सभी लोग जानते हैं। हालांकि आजकल बुलेट और डिजाइनर स्पोर्ट्स बाइक को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है मगर ऐसे में 70 के दशक की सड़कों की रानी भी अपना जलवा बिखेरने में पीछे नहीं है।
कंपनियों द्वारा साझा की जा रही जानकारी के अनुसार राजदूत बहुत जल्द मार्केट में वापसी कर सकती है। आपको बता दे, राजदूत 70 के दशक की एक बहुत ही खूबसूरत बाइक है। कुछ समय से सोशल मीडिया पर खबर सामने आ रही है कि बहुत जल्द मार्केट में राजदूत वापसी करने वाली है।
Rajdoot XLT Features
70 के दशक में राजदूत एक बहुत ही खूबसूरत और प्रचलित बाइक मानी जाती थी। हालांकि अब तक इसका करेगे मार्केट से पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। आपको बता दिया बाइक वजन में बहुत हल्की होती थी इसलिए इसे बहुत पसंद किया जाता था। उसे समय राजदूत में 173 सीसी का शानदार इंजन इस्तेमाल किया जाता था। आपको बता दे इस बाइक में पेट्रोल 13 लीटर तक स्टोर करने की क्षमता थी।
Must Read
मार्केट में मचेगा तहलका
मार्केट में अगर राजदूत दोबारा उतरेगी तो बेशक तहलका मचेगा। मिली गई जानकारी के अनुसार मार्केट में राजदूत XLT जल्दी लॉन्च होने जा रही है। यही बहुत ही प्रचलित बाइक रही है इसलिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके न्यू अपडेट किए हुए मॉडल को भी मार्केट में बहुत पसंद किया जाएगा। अगर आप भी अपने लिए एक खूबसूरत डिजाइनर और शानदार बाइक लेना चाहते हैं तो राजदूत का यह विकल्प आपके लिए बहुत सही रहेगा।