Kia Carens: ऑटो सेक्टर में एक से बढ़कर एक जबरदस्त गाड़ियां मौजूद है. बात अगर सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी की. की जाए तो मारुति सुजुकी का हर एक वेरिएंट सबसे ज्यादा बिकता है. लेकिन इन दिनों मारुति सुजुकी के सभी वेरिएंट को कड़ी टक्कर देते हुए. Kia Carens ने अपनी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की.
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी कार कोई है. तो वो मारुति सुजुकी अर्टिगा है. लेकिन अब Kiya ने भी मारुति सुजुकी अर्टिगा को कड़ी टक्कर देते हुए, रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. जी हां दोस्तों अभी हाल ही में पेश हुई सेल्स रिपोर्ट के अनुसार. सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी एमपीवी कार Kia Carens रही. इस कार को लोग इसके जबरदस्त फीचर. साथ ही साथ दमदार और पावरफुल इंजन की वजह से पसंद कर रहे हैं. आइए आपको विस्तार से बताते हैं Kia Carens के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Kia Carens Features
Kia Carens के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो. इसमें आपको सेकंड रो की सीट के लिए इलेक्ट्रिक फंक्शन, 10.25 इंच का फुल एचडी स्क्रीन सिस्टम, जो की एंड्रॉयड और एप्पल दोनों पर वर्किंग होगा, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग आदि जैसी तमाम सुविधाएं आपको उपलब्ध मिलने वाली है.
Kia Carens Engine
आपको बता दें, इस Kia Carens में आपको तीन इंजन के ऑप्शन दिए गए है.
पहला इंजन : 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है. ये इंजन 115पीएस/के साथ 114एनएम की टॉर्क जेनरेट करेगा. ये आपको 6-स्पीड मैनुअल पर मिलेगा.
दूसरा इंजन : 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 140पीएस के साथ 242एनएम की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहेगा. ये कार 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ऑप्शन के साथ आएगी.
तीसरा इंजन : 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा. ये इंजन 115पीएस के साथ 250एनएम की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहेगा. इस कार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ऑप्शन दिया जाएगा.