नई दिल्ली। यदि आप नई बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आप हमेशा ऐसी बाइक को पाना पसंद करेगें जो सस्ती होने के साथ शानदार परफॉर्मेंस देने वाली हो।इस समय मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक का बोलबाला ज्यादा देखने को मिल रहा है।क्योकि इलेक्ट्रिक बाइक में आपको वो सब खूबिया देखने को मिलेगी, जैसा आप चाहते है। इस समय मार्केट में ऐसी ही इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV1 की गई है। जिसकी कीमत स्प्लेंडर की कीमत के बराबर है,आइए जानते हैं सकी खूबियों के बारे में..

Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत

Revolt RV1 की कीमत के बारे में बात करें तो इस बाइक की शुरुआती कीमत 84,990 रुपये और टॉप मॉडल 99,990 रुपये है।

Revolt RV1 की पावर

Revolt RV1 की पावर के बारे में बात करें तो यह इलेक्ट्रिक बाइक 2.8 किलोवाट मोटर पावर के साथ आती है और इसमें बाइक IP67 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। जो 5 साल या 75,000 किमी तक की वारंटी के साथ आती है। इसमें तीन अलग-अलग राइडिंग मोड देखने को मिलते हैं – यह ईको मोड में 160 किमी, सामान्य मोड में 100 किमी और स्पोर्ट मोड में 80 किमी तक की रेज देने में है।

Revolt RV1 के फीचर्स

Revolt RV1 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6-इंच की एलसीडी स्क्रीन के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर और ओडोमीटर दिया गया है।