IPL 2024: KKR टीम बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ मैच खेलने वाले है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच में KKR यानी कोलकाता नाइट राइडर्स एक बहुत ही दमदार टीम है।

अब तक KKR ने IPL 2024 में दोनो ही मैच जीत लिया है। KKR टीम के तरफ से हमें काफी अच्छा Performance देखने को मिल रहा है। अभी KKR टीम में गौतम गंभीर कोच है, और इसी कारण KKR काफी अच्छा Perform कर रहे है। अभी रिंकू सिंह ने रसेल के एक्सेंट का मजाक उड़ाया है वह वीडियो वायरल हुआ है।

KKR टीम विशाखपटनम जाते समय फ्लाइट में काफी ज्यादा मजाक कर रहे थे। और तभी KKR टीम के प्लेयर रिंकू सिंह रसेल के एक्सेंट का मजाक उड़ाया है। और रिंकू सिंह और रसेल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अभी काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है।

जब KKR टीम फ्लाइट में विशाखपटनम जा रहे थे तब रिंकू सिंह रसेल के एक्सेंट का मजाक उड़ाते हुए शारूख खान के “लूट पुट गया” गाते हुए मजाक उड़ा रहे थे तब फ्लाइट में रसेल ने रिंकू सिंह को कहां की “ये गाना मेरा है, आप इस गाने को गा नहीं सकते है”।

और फिर रसेल ने लूट पुट गया गाना शुरू किया तो फ्लाइट में सभी प्लेयर एक साथ हसने लगे। आप सभी को बता दे की रसेल और रिंकू सिंह का ये मजेदार वीडियो खुद KKR टीम ने आपने X हैंडल पर शेयर किया है। और KKR के इस वीडियो को सभी फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है, और यह वीडियो X यानी Tweeter पर अभी काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है।