हमारे देश के टू व्हीलर मार्केट में वाहन खरीदने वाले लोगों में तेजी से इजाफा होते देखा जा रहा है। इसी चीज को देखते हुए अब जानीमानी कंपनी यामाहा ने अपनी लोकप्रिय बाइक Yamaha Rx 100 के नए वर्जन को बाजार में उतारने का मन बना लिया है।

माना जा रहा है कि इस बाइक को इस साल के अंत तक या 2024 के शुरूआत में लांच कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि नए फीचर्स वाली इस बाइक की कीमत भी कंपनी ने किफायती रखी है। इस कारण यह बाइक ग्राहकों को काफी आकर्षित करेगी।

पहले भी हो चुकी है लांच

आपको बता दें कि यामाहा ने अपनी इस बाइक पहले भी लांच कर दिया था। लेकिन कुछ कारणों के चलते भारतीय बाजार में इसको बंद कर दिया गया था। ख़बरों की मानें तो शुरुआत में इसकी काफी सेल हुई थी लेकिन यह अच्छा परिणाम नहीं दे पाई थी। इस बाइक का लोगों में अभी भी इतना क्रेज है की लोग अपनी पुरानी बाइक को मोडिफाई करके चला रहें हैं।

नई बाइक में होंगे एडवांस फीचर्स

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी अपनी पुरानी बाइक के कुछ फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकती है। नए फीचर्स में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल क्लॉक, फ्यूल गेज, नेविगेशन, रियल टाइम लोकेशन और लो फ्यूल इंडिकेटर आदि मिल सकते हैं।

इतनी हो सकती है कीमत

हालही ही ख़बरों की बात करें तो कंपनी अपनी इस बाइक को जल्दी ही भारतीय बाजार में लांच कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस नई बाइक की कीमत 110000 रुपए हो सकती है। इसका नया लुक इसको बाजार में सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनाएगा। बताया जा रहा है कि इसके डिजाइन को पतला रखा गया है।