नई दिल्ली। भारत के टू व्हीलर मार्केट में जब भी मजबूत और शानदार माइलेज की बाइक के बारे में बात होती है तो लोग सबसे पहले रॉयल एनफील्ड को याद करते है। इसकी तेज ऱप्तार के चलते इसे लोग सड़कों की रानी के नाम से भी जानते है।इस बाइक की डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा है। यदि आप भी इसे खरीदने के बारे में सोच रहे है तो कपंनी ने  अपनी लोकप्रिय बाइक royal enfield 350 का नया वैरिएंट भारत में लॉन्च किया है, जो ब्लैक और मिलिट्री रेड कलर में आपको देखने को मिलेगा। मार्केट में आते ही इस बाइक का मुकाबला सीधे होंडा CB350 और जावा 42 जैसी बाइक्स से होगा।

नई royal enfield 350 का इंजन

नई royal enfield 350 बुलेट के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें कपंनी ने 350सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है, जो 20.2 बीएचपी की पाॅवर 27 एनएम का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। नई royal enfield 350 के फीचर्स

नई royal enfield 350 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको सिंगल-चैनल ABS के साथ 300mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक के अलावा डुअल चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक जेसै सेफ्टी देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और एक सर्विस रिमाइंडर के साथ नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है।

नई royal enfield 350 की कीमत

royal enfield की नई बुलेट 350 की कीमत के बारे में बात करें तो मिलिट्री रेड और मिलिट्री ब्लैक वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,73,562 रुपये से शुरू होती है। वहीं, नई बुलेट 350 के स्टैंडर्ड मैरून और स्टैंडर्ड ब्लैक वेरिएंट को आप लेते है तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,97,436 रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप मॉडल 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 ब्लैक गोल्ड की एक्स शोरूम प्राइस 2,15,801 रुपये है।