नई दिल्ली। Royal Enfield Interceptor Bear 650: भारत के टूव्हीलर्स मार्केट में रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक Bear 650 को लॉन्च कर दिया है।जिसका ग्राहक लंबे समय से इतजार कर रहे थे। एक बाइक के रॉयल लुक को देख युवा दिवाने है। यदि आप इस बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आइए जानते हैं इस बाइक की कीमत के साथ फीचर्स के बारे में..
Royal Enfield Interceptor Bear 650 की खासियत
Royal Enfield Interceptor Bear 650 की खासियत के बारे में बात करें तो इसमें 19 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर व्हील दिया है। इसके साथ ही इसमें 184mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ बाइक में ऊंचाई दी गई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होती है।
Royal Enfield Bear 650: इंजन
Royal Enfield Bear 650 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें पैरेलल-ट्विन 648cc इंजन लगा है जो 47bhp और 56.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
Royal Enfield Bear 650: फीचर्स
Royal Enfield Bear 650 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस बाइक में ट्रिपर डैश और TFT डिस्प्ले के साथ ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ 320mm डिस्क और पीछे की तरफ 270mm डिस्क दिए गए हैं. इसमें स्विचेबल डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है.
Royal Enfield Bear 650: कीमत
Royal Enfield Bear 650 की कीमत के बारे में बात करें तो इस बाइक को आप चार रेगुलर कलर ऑप्शन में खरीद सकते है. बोर्डवॉक व्हाइट कलर की कीमत (3.39 लाख रुपये), पेट्रोल ग्रीन और वाइल्ड हनी कलर की कीमत (3.34 लाख रुपये), और गोल्डन शैडो कलर की कीमत (3.51 लाख रुपये) के साथ-साथ टू फोर नाइन के नाम से नया कलर ऑप्शन भी आया है, जिसकी कीमत 3.59 लाख रुपये है।