Royal Enfield कंपनी की बाइकें हमारे देश में बड़ी संख्या में लोग पसंद करते हैं। ख़ासकर युवा लोग इस बाइक को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। आज भी लोग इस इस शान की सवारी को खरीदने का सपना देखते हैं। आपको बता दें कि Royal Enfield कंपनी ने अपनी Classic 350 नामक बाइक को नए फीचर्स तहा लुक के साथ बाजार में उतारा है। आज हम आपको इसमें हुए बदलावों के बारे में ही विस्तार से जानकारी दे रहें हैं।
Royal Enfield Classic 350 के इंजन में बदलाव
आपको बता दें कि इस बाइक के इंजन में कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है। अब कंपनी ने इस बाइक में 346सीसी का कूल्ड ट्विन स्पार्क इंजन दिया है। इसके अलावा आपको इस बाइक में अब टैंक पर नई बैजिंग और अलॉय व्हील के साथ ही नई पेंट भी देखने को मिलेगी। यह बाइक अब कंपनी ने दो वेरिएंट Single Channel ABS & Dual Channel ABS के साथ बाजार में उतारी है। इन दोनों ही बाइकों पर आपको अलग अलग कलर ऑप्शन मिलेंगे।
कीमत में बदलाव
Royal Enfield BS4 Classic 350 की कीमत 1.53 लाख अब है। अब BS6 का अपडेट आने के बाद में इसकी कीमत में 10 से 15 हजार रुपये की बृद्धि होने का अनुमान है। कंपनी की इस नई बाइक की तस्वीर अब इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
नई बाइक में हुए हैं ये बड़े बदलाव
. बाइक के साइलेंसर पर एग्जॉस्ट मफलर को लगाया गया है।
. इस बाइक में नए नए ऑक्सीजन सेंसर दिए गए हैं।
. इसके इंजन में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन दिया गया है।
. इस बाइक में इंजन मेंस्टॉक अलॉय को लगाया गया है।
. इसके पाईप पर कैटालिटिक कनवर्टर को लगाया गया है।
New Royal Enfield Classic 350 के ख़ास फीचर्स
. पास लाइट।
. फ्यूल इंजेक्शन ऑक्सीजन सेंसर के साथ।
. चौड़े सीट।
. हलोजन हेडलैंप।
. नए आवाज के साथ J SERIES वाला इंजन।
. एनालॉग स्पीडोमीटर & ओडोमीटर LCD display
. सिंगल चैनल ABS और ड्यूल चैनल ABS
. बड़े डिस्क वाले ब्रेक्स।
. एलाय व्हील्स ~ ट्यूबलेस टायर।