Royal Enfield Classic 650 Launch: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को पूरे देश में खूब पसंद किया जाता है। क्लासिक 350 तो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है और लोगों के दिलों पर राज करती है। पिछले साल मोटरवर्स 2024 में कंपनी ने पहली बार अपनी नई क्लासिक 650 को दिखाया था, और तभी से बाइक के दीवाने इसके लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब आपके इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं! कंपनी ने नई क्लासिक 650 के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। ये धांसू बाइक 27 मार्च 2025 को भारत में लॉन्च होने जा रही है। तो चलिए जानते हैं, इस नई क्लासिक 650 में आपको क्या-क्या नया और खास देखने को मिलेगा।

क्लासिक 650: दमदार इंजन और शानदार फीचर्स

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में आपको 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा। आपको बता दें कि यही इंजन कंपनी अपनी शॉटगन 650, सुपर मिटियर 650, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में भी देती है। ये इंजन 46.3bhp की पावर और 52.3nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड का गियरबॉक्स मिलेगा और स्लिप एवं असिस्ट क्लच का फीचर भी दिया जाएगा। सेफ्टी के लिए बाइक में ड्यूल चैनल ABS भी मिलेगा। सस्पेंशन की बात करें तो आगे की तरफ टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ ट्विन रियर शॉक एब्सोर्बर सस्पेंशन दिया जाएगा, जो राइड को आरामदायक बनाएगा।

कैसी दिखेगी नई क्लासिक 650?

नई क्लासिक 650 का लुक भी बहुत अलग और खास होने वाला है। बाइक में गोल्ड हैडलैंप और टाइगर पायलट लाइट्स मिलेंगी, जो इसे एक अलग पहचान देंगी। इसके अलावा, बाइक का फ्यूल टैंक टियर ड्रॉप डिजाइन वाला होगा और बाइक के साइड पैनल त्रिकोण आकार के होंगे। दिखने में नई क्लासिक 650 काफी हद तक क्लासिक 350 जैसी ही लगेगी, लेकिन इसे नए और आकर्षक कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा, जिनमें वलम रेड, ब्रन्टिंगथोर्प ब्लू, टील ग्रीन और ब्लैक क्रोम जैसे विकल्प शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाइक की लाइटिंग पूरी तरह LED होगी और इसमें एनालॉग के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा, जो राइडर को जरूरी जानकारी आसानी से देगा।