आपको जानकारी दे दें की हमारे देश में 350cc बाइक्स का बाजार अब काफी बढ़ चुका है। एक से बढ़कर एक बाइक अब 350cc वेरिएंट में बाजार में आ चुकी है। लेकिन सही बात यह है की अभी भी रॉयल एनफील्ड की बाइकों को टक्कर देना सभी बाइक निर्माता कंपनियों के लिए कांटें की टक्कर बना हुआ है। जानकारी के लिए बता दें की मार्च माह में सबसे ज्यादा सेल की जाने वाली टॉप 5 बाइकों में से 4 बाइक रॉयल एनफील्ड कंपनी की ही हैं। यहां हम आपको उन 5 बाइकों के बारे में बता रहें हैं। जो की सेल के मामले में टॉप 5 में आई हैं।
सेल के मामले में 5 टॉप बाइकें
आपको बता दें की इस साल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सेल के मामले में नंबर 1 पर रही। मार्च के माह में इसकी 25,508 यूनिट्स की सेल हुई थी। जब की बीते साल की अवधि में यह आकड़ा 24,466 यूनिट्स का रहा था यानी इस वर्ष इसकी डिमांड काफी ज्यादा रही है।
दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड की हंटर बाइक रही है। आपको बता दें की मार्च के महीने में कंपनी ने इसकी 15,702 यूनिट्स को सेल किया है। जब की बीते वर्षा कंपनी इसकी 10,824 यूनिट्स को सेल करने में सफल रही। इस समय भी युवा वर्ग को हंटर काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
सेल में मामले में रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 बीते माह तीसरे नंबर पर रही। कंपनी ने इसकी 11,262 यूनिट्स को सेल किया। जब की पिछले वर्ष कंपनी ने इसकी 11,969 यूनिट्स को सेल किया था।
चौथे नंबर पर सेल के मामले में रॉयल एनफील्ड की Meteor 350 बाइक रही। मार्च में इस बाइक की 8,963 यूनिट्स को सेल किया गया। जब की बीते वर्ष कंपनी इस बाइक की 6,211 यूनिट्स को सेल करने में सफल रही।
Jawa Yezdi ने पांचवे नंबर पर अपनी जगह बनाई। बता दें की कंपनी ने बीते माह इस बाइक की 2,476 यूनिट्स को सेल किया है। जब की पिछले वर्ष कंपनी ने इस बाइक की 3325 यूनिट्स को सेल किया था।