Royal Enfield Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड भारत मे सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक में से एक है। इस क्रूजर बिक को खरदीन के लिए हर उम्र वर्ग के लोग उतावले होते है। इस बाइक के फंग्शन इतने दमदार होते है कि लोग इस बुलेट को खरीदने के लिए बेताब रहते है। अब इसके बीच कंपनी की मोस्ट अवेटेड बाइक शॉटगन 650 का नया लुक सामने आ गया है। जो बहुत कुछ हार्ले डेविडसन से मिलता जुलता है।

Royal Enfield Shotgun 650 का लुक

Royal Enfield Shotgun 650 के लुक को देखें तो इसमें कपंनी ने आगे की ओर गोल एलईडी हेडलैंप्स के साथ विंड शील्ड दी है। इस बार Shotgun 650  के टैक को गोल से हटाकर कर्व शेप दिया है। इसके अलावा इसमें ब्लैक ड्यूल एग्जास्ट देखने को मिलता हैं। इसमें दो स्प्लिट सीट दिए गए हैं जिसे आप अपने मुताबिक हटा भी सकते हैं।

Royal Enfield Shotgun 650 इंजन

Royal Enfield Shotgun 650 के पावर फिल इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 648 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है। जो 47 बीएचपी का पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में क्षमता रखता है. इसकी कीमत ₹5 लाख के करीब होने वाली है।