Royal Enfield Upcoming Bike: अभी हाल ही में रॉयल एनफील्ड इस साल एक साथ एक नहीं बल्कि 3 गाड़ियां लॉन्च करने वाला है. ये तीनो गाड़ी एक से बढ़कर एक है. ये तीनो गाड़ी एक साथ लॉन्च होने वाली है.इसमें स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं. चलिए आपको इन तीनो बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते है.

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में आपको कुछ फीचर्स रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के सामान हैं. आपको इसमें गोल हेडलाइट, रियर-व्यू मिरर, टेललाइट, टर्न इंडिकेटर्स टीयर-ड्रॉप शेप फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स मिलते है. आपको इसमें 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 47.6PS की पावर देने में सक्षम है. इस बाइक को 2024 में लॉन्च किया जाने वाला है. इस बाइक कि कीमत 3.5 लाख रुपये है.

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

आपको इस बाइक में डिजाइन काफी दमदार मिलेगा. आपको इसमें टियरड्रॉप शेप वाला फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार, स्प्लिट-स्टाइल सीट, ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम और रियर-सेट फुटपेग जैसे फीचर्स दिया गया है. आपको इसमें 648cc पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन लॉन्च किया जा सकता है. आपको इसमें 47hp की पावर और 52Nm का हाइएस्ट टॉर्क देने में सक्षम है.बात अगर इसमें मिलने वाले ब्रेक कि करें तो आपको इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए देखने को मिलते हैं. इसकी कीमत करीब 4.5 लाख रुपये है.

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT

तीसरी बाइक GT-R 650 पर बेस्ड होगी और इस बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT है. आपको इसमें सेमी-डिजिटल ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्यूबलर ग्रैब रेल, फोर्क गेटर्स और हैडलाइट में स्क्वायर आकर के एलईडी टेललैम्प्स मिलते हैं. आपको इसके राइडर की सेफ्टी और बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए मिलता है. आपको इसमें डुअल-चैनल एबीएस के साथ अगले और पिछले पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं. इस बाइक की कीमत करीब 4 लाख रुपये है.