डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं। जिसको देख हर कोई बेताब होता जा रहा हैं। सपना ने हरियाणवी इंडस्ट्री में अपने डांस के जलवों से सबके दिलों को जीता हैं। हर कोई उनके डांस और एक्सप्रेशन को देख अपना होश देता हैं। गाने में सपना चौधरी मंच के ऊपर जमकर डांस करती देखी जा रही है।

sapna choudhary dance 2017

 

लाल रंग के सूट में सपना अपनी खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बना रही है। सपना मंच पर जब भी आती है। सब की धड़कन तेज हो जाती है। उनका कोई भी गाना और परफॉर्मेंस लोगों के बीच जमकर वायरल हो जाता है। सपना चौधरी का पुराना गाना जिसमें वह मंच के ऊपर जबरदस्त ठुमके लगाती देखी जा रहे हैं।

Sapna Dance :- Miss India_मिस इंडिया I Sapna Chaudhary_Haryanvi DanceSapna live performanceSonotek

हरियाणवी गाना तेरे मुंह पर सूट करेगा बैरन ढाटा मारना गाने पर सपना चौधरी के डांस ने अच्छे अच्छों के पसीने छुड़ा कर रख दिया है। उनके डांस को देखने के लिए लाखों से ज्यादा की भीड़ इकट्ठी हुई है। उनके एक्सप्रेशन और हॉट मूव्स में सबकी नींदे चुरा ली है। जब भी सपना मंच पर आती हैं। हर कोई झूम उठता है। वही उनके इस डांस को देख बुजुर्गों को भी जवानी के दिन याद आ जाते हैं। सपना को देख हर कोई अपना आपा खो रहा है। उनका यह धमाकेदार डांस लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। यहां देखें वायरल वीडियो।

सपना चौधरी ईद के दिन दिखी बहुत ही खूबसूरत | Sapna Chaudhary Best Video | Haryanvi Song | Trimurti