यदि आपका बजट 12 लाख रुपए है तो फालतू की किसी कार को खरीदने से ये विकल्प सही है। आप मात्र 12 लाख रुपए में Toyota के Fortuner को खरीद सकते है। Toyota के Fortuner के बारे में कौन नहीं जानता सभी की पहली पसंद Fortuner है।
लेकिन Fortuner की कीमत 32 लाख से ज्यादा होने के कारण ज्यादातर लोग इस कार को खरीद नहीं पाते। आप Toyota की पुरानी Fortuner कार को मात्र 12 से 15 लाख रुपए कीमत में खरीद सकते है। ऐसे कई प्लेटफार्म है जहां से आप पुराने Toyota के Fortuner कार को सस्ते कीमत पर खरीद सकते है।
Second Hand Fortuner की पहली डील
यदि आपका Budget काफी कम है और आप Fortuner Car को खरीदना चाह रहे हैं, तो यह कार बेहतर है। इसके लिए पहला डील आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है। Cars24 जो काफी लोकप्रिय वेबसाइट है वहां 2015 Toyota Fortuner 2.8 4×2 MT का मॉडल लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 15 लाख रखी गई है।
यदि इस Toyota Fortuner कार की बात करें तो यह कार 1st Owner Car है। जिसका नंबर DL-14 से शुरू होता है। इस कार का कंडीशन भी काफी अच्छा है। यह डीजल इंजन के साथ आती है। यह एसयूवी कार अब तक 85,472 km चल चुकी है। आप चाहे तो इसे खरीद सकते है।
Second Hand Fortuner की दूसरी डील
पहले दिल के बारे में तो आप जान ही चुके हैं। अब यदि Second Hand Fortuner Car दूसरी डील की बात करें तो यह हमें महिंद्रा के फर्स्ट चॉइस वेबसाइट पर देखने को मिली है। इस वेबसाइट पर जो कार लिस्टेड है वह 2015 का TOYOTA FORTUNER 3.0 MT है। यह 4X4 के साथ आती है। यह कार भी अब तक 136000 Km से भी ज्यादा चल चुकी हैं। यह भी 1st Owner कार है। यदि आप बजट 14 लाख रुपए है, तो आप इस कार को खरीदने के बारे में सोच सकते है।
Second Hand Fortuner 2014
सेकेंड हैंड फॉर्च्यूनर की तीसरी डील के बारे में बताएं तो यह हमें Spinny वेबसाइट पर मिली है। जहां 2014 का Toyota Fortuner 4×2 AT लिस्टेड है। यह मात्र 12 लाख रुपए में उपलब्ध है। यह Fortuner अब तक 81,500 km चल चुकी है। और यह कार बिक्री के लिए लिए नोएडा लोकेशन पर उपलब्ध है।