Aarti Bhoriya: आरती भोरिया भले ही आपके लिए नया नाम हो पर हरियाणा डांस के शौक़ीन के लिए ये नाम कोई नया नहीं है. धीरे धीरे ये नाम भी मशहूर होते जा रहा है.आरती भोरिया का डांस भी अब लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना रहा है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे है.
अभी हाल ही में इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको सुनीता बेबी की याद आ जाएगी. इस वीडियो में आरती भोरिया ने बेबाक अंदाज़ और बहुत ही अलग अंदाज़ में डांस किया है. चलिए आपको उनकी वायरल वीडियो के बारे में बताते है फिर वीडियो दिखाते है.
वीडियो वायरल
आपकी जानकारी के लिए बता दे आरती भोरिया का जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में इन्होने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है. इस सूट में वो कमाल की लग रही है. आरती भोरिया के वायरल हो रहे इस गाने को Desi Live नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में वो बहुत ही खूबसूरत लग रही है. इस वीडियो को लोगो ने खूब पसंद किया है. इस वीडियो में आरती भोरिया जिस गाने पर डांस कर रही है उस गाने का नाम लैला मैं लैला है. इस गाने पर आरती भोरिया के डांस मूव को देख ताऊ भी हूटिंग कर रहे है.