सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियोस वायरल होते रहते हैं। जिनको देख हर कोई काफी एंजॉय करता हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों एक बार फिर से काफी ज्यादा धमाल मचाया हुआ। जिसको लोग देखना काफी ज्यादा पसंद करते है। इंटरनेट पर बच्चे का एक यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो इन दिनों लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं। जिसको देख आपकी भी हंसी निकल जायेगी। इस वीडियो में बच्चे से ये कहा गया था की वो शाहरुख खान जैसा आवाज निकालकर बताए। तभी वो छोटा बच्चा एसआरके की अलग अलग डायलॉग के आवाज निकलता हैं। जो काफी रीयल जैसा लगता हैं। इसके साथ ही वो ये लाइन कहता हैं। हे काजल हम्म्म..एक दम शारूख खान के अंदाज में जिसको सुन एक दम रीयल वाइस लगती हैं।

इसके बाद ही वो बच्चा शारूख खान के आवाज और तरीके को बकरी का आवाज बताता हैं। बच्चे ने बताया शारूख खान एक दम बकरी के जैसा हम्मम और आवाज निकलता हैं। वही अब ये लाइन और इसकी बातें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। जिसको दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। इस वीडियो ने काफी कम समय में सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर धमाल मचा कर रख दिया हैं। इसके साथ ही इसपर लाइक्स और कमेंट्स भी बहुत आ रहें हैं। इस वीडियो को @shortnews 1625 नाम के यूट्यूब शॉर्ट्स पर अपलोड किया गया हैं। यहां देखें एक झलक।

शारूखान और बकरी की आवाज़ एक तरह है | बच्चे ने बताया कैसे बोलते है #shorts #srk #sharukhkhan