Maruti Suzuki Swift Sport With ADAS Features: गाड़ियां तो बहुत है लेकिन अभी हाल ही में मारुति अपने मोस्ट डिमांडिंग कार Maruti Swift, Sporty लुक और शानदार माइलेज वाली 210km की टॉप स्पीड चलिए आपको इसके फीचर्स वैगरह मिलते है.
Swift Sport की टॉप स्पीड
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये कार 9.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है. ये गाड़ी आपकोस्विफ्ट स्पोर्ट की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है.
Swift Sport में मिलने वाले धांसू इंजन
बात अगर इंजन की करें तो आपको Swift Sport में एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है. जैसे स्पोर्टी बॉडी किट, रीट्यूनड सस्पेंशन, कम राइड हाइट और ट्विन एग्जॉस्ट. इसमें आपको स्विफ्ट स्पोर्ट 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. इस इंजन में आपको 5500rpm पर 129PS की पावर और 2000rpm पर 235Nm का टॉर्क जेनरेट करता हैं. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है.