17 साल पहले भारतीय बाजार में टाटा नैनो का पहला जेनरेशन मॉडल पेश किया गया था और इसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था। इसकी कॉम्पैक्ट डिजाइन और ट्रैफिक में आसानी से चलने की खासियत ने इसे एक बेहतरीन विकल्प बना दिया था। हालांकि अब यह कार प्रोडक्शन में नहीं है फिर भी आज भी इस कार के फैंस की संख्या लाखों में है। अगर आप भी टाटा नैनो के डिज़ाइन को पसंद करते हैं और कुछ ऐसा ही खरीदने का सोच रहे हैं। तो हम आपके लिए एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार लेकर आए हैं जो न सिर्फ टाटा नैनो की तरह आकर्षक है बल्कि सिंगल चार्ज में लंबी दूरी भी तय कर सकती है।
कौनसी है ये धांसू मिनी इलेक्ट्रिक कार
हम जिस इलेक्ट्रिक कार की बात कर रहे हैं वह MG Comet है और इसका डिजाइन काफी ज्यादा टाटा की नैनो से मिलता है। MG Comet EV को जीएसईवी (ग्लोबल स्मार्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह एक दो दरवाजों वाली टॉल-बॉय हैचबैक है जिसमें 4 सीट्स दी गई हैं। इस कार में iSMART इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो 55 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स का सपोर्ट करता है। इसमें रिमोट व्हीकल फ़ंक्शन्स जैसे एसी स्टार्ट, लॉक/अनलॉक, स्टेटस चेक, लाइव लोकेशन शेयरिंग और ट्रैकिंग भी शामिल हैं।
MG Comet सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है। इसके अलावा MG Comet EV 100 से ज्यादा वॉयस कमांड को सपोर्ट करती है जिनमें 35 से ज्यादा हिंग्लिश कमांड्स भी शामिल हैं। इसमें कई सुरक्षा फीचर्स भी हैं जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, पावर्ड ओआरवीएम, क्रीप मोड और एसी फास्ट चार्जिंग ऑप्शन। ये सभी फीचर्स इसे एक स्मार्ट और सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव देते हैं।