Mahindra Scorpio New Variant 2023: भारतीय मार्केट में गाड़ियों की बात की जाए तो, एक से बढ़कर एक तगड़ी और जलवा बिखेरने वाली गाड़ियां हर रोज ऑटो सेक्टर में लॉन्च होती है. हर एक गाड़ी लॉन्च होकर धमाका मचा देती है. इसी सबके बीच महिंद्रा फोर व्हीलर निर्माता कार कंपनी भी, आए दिन बाकी कंपनियों को झटका देती रहती है.

महेंद्र कार निर्माता कंपनी एक जानी-मानी और बड़ी बड़ी कार निर्माता कंपनियां में, शामिल होने वाली कार कंपनी है. महिंद्रा की गाड़ियों की सेल्स के आंकड़ों को देखें तो. इसमें काफी उछाल देखने को मिला है. अपनी इसी सेल्स की बढ़त को देखते हुए, महिंद्रा कंपनी ने अपनी धाक कायम रखने और लोगों के दिलों में अपना रुतबा कायम रखने के लिए. अबकी बार लॉन्च कर गाड़ी कर डाली है. अपनी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो जिसका नाम है, (Mahindra Scorpio New Variant 2023). इस नई महिंद्रा ने आपको शानदार लुक और डिजाइन मिलने वाला है. साथ ही साथ इसका इंजन एकदम झक्कास रहेगा. आइए आपको बताते है Mahindra Scorpio New Variant के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे के पूरे विस्तार से.

Mahindra Scorpio New Variant Features

नई महिंद्रा में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है.
एडवांस फीचर्स की बात की जाए तो. न्यू Mahindra Scorpio में आपको सेंट्रल लॉकिंग, डिजिटल ऑडियो सिस्टम, स्टील व्हील्स, सीट बेल्ट अलर्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल, रियर वॉशर, वाइपर आदि. जैसे तमाम फीचर्स मिलने वाले है.

New Mahindra Scorpio Engine

इंजन की बात की करें तो. न्यू Mahindra Scorpio में आपको 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है. ये इंजन 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन भी शामिल है. बात अगर पेट्रोल इंजन की करें तो, महिंद्रा स्कार्पियो के पेट्रोल इंजन में 200 PS का पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट होगा. वहीं इसके डीजल में इंजन एमहॉक डीजल इंजन मिलने वाला है. जो की 175 PS का अधिक पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा.