नए साल की शुरुआत होने वाली है ऐसे में आप भी न्यू एक्टिवा खरीदने के बारे में सोच रहे होगे। इन दिनों मार्केट में होंडा की Honda Activa 125 लेटेस्ट मोडल मानी जाती है। अगर आप न्यू साल में Honda Activa 125 खरीदने का प्लान कर रहे है और आपका बजट नही बन रहा है। तो ऐसे में आप EMI ऑप्शन चुन सकते है। आप बहुत कम EMI में अपने घर Honda Activa 125 ले आ सकते है। आइये Honda Activa 125 पर मिल रहे EMI ऑप्शन और इसमें मिलने वाले थोड़े टॉप फीचर्स के बारे में जान लेते है।
Honda Activa 125 Price
Honda Activa 125 की प्राइस की बात की जाए तो भारतीय बाजार में इसके टॉप मोडल की एक्स शोरूम प्राइस 80,000 रूपये के करीब है। ऑनरोड आते आते Honda Activa 125 पर 5 से 7 हजार रूपये बढ़ जाते है। अलग-अलग राज्य में Honda Activa 125 की एक्स शोरूम प्राइस में थोडा अंतर देखने को मिल सकता है।
Honda Activa 125 EMI Option
अगर आप Honda Activa 125 EMI पर खरीदने चाहते है तो आपको 9,000 रूपये पहले डाउन पेमेंट भरना होगा। इसके बाद बची रकम यानी की 71,000 रूपये पर EMI हो जाएगी। 2727 रूपये की 36 (3 वर्ष) की EMI करवा सकते है। इस वहीक्ल लोन पर बैंक आप से सालाना 9.7% का ब्याज वसूल करेगी।
Honda Activa 125 Features
Honda Activa 125 में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात की जाए तो बड़ा बूट स्पेस, आरामदायक और लंबी सीट, स्पीडो मीटर, ऑटोमेटिक स्टार्ट बटन, अंडर सीट बड़ा स्पेस आदि जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते है। इसके अलावा बात की जाए इंजन की तो इसमें आपको 124cc का भारी भरकम पावरफुल इंजन मिल जाता है। जो 10.4 nm का टार्क और 8.30 ps का पॉवर जनरेट करने की क्षमता रखता है। अगर आप Honda Activa 125 खरीदने का मुड बना चुके है तो आज ही अपने नजदीकी होंडा के शोरूम में विजिट करे और Honda Activa 125 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करे।