Maruti Alto K10: आज के टाइम में शायद ही कोई ऐसी कार होगी जो आपको 40,000 रुपए में मिल जाएगी. लेकिन अब आप ये काम पूरा हो सकता है. जो कार आपको 40 हज़ार मिलने वाली है वो Maruti Alto K10 है. ये गाड़ी एक लंबे रेस का घोडा है. चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.
मारुति ऑल्टो K10 का फाइनेंस प्लान
फाइनेंस प्लान की बात करें तो ये कार आपको 40,000 रुपये में मिल जाएगा. ये बैंक आपको 4,02,992 रुपये का लोन भी देगा। ये बैंक आपको 9.8 फीसदी का सालाना ब्याज देगा। आपको इसे हर महीने 8,523 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
मारुति ऑल्टो K10 LXi का इंजन और ट्रांसमिशन
Maruti Alto K10 में आपको 998 सीसी का इंजन दिया गया है। ये इंजन 65.71 bhp की पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्ष्म है। इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है.
मारुति ऑल्टो K10 LXi की माइलेज
ये गाड़ी आपको माइलेज के मामले में 27.39 KM प्रति लीटर का माइलेज भी देती है।
मारुति ऑल्टो K10 की कीमत
इस Maruti Alto K10 LXI एक बेस मॉडल है। इस कार की कीमत 4,82,000 रुपये है। इस कार को ऑन-रोड लाते लाते इसकी कीमत 5,31,849 रुपये है। आप इस गाड़ी को मात्र 40 हज़ार में घर ले जा सकते है। कंपनी आपको गाड़ी फाइनेंस कर के देगी।