नई दिल्ली: इन दिनों देश में दोपहिया वाहनों का बोलबाला ज्यादा है जिसमें से लोग तेल की बढ़ती कीमतो को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है। जिसमें कई बड़ी कपंनियों में शानदार फीचर्स की बाइक को बाजार में पेश किया है। इन्ही के बीच इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Matter ने अपनी पहली गेयर वाली मोटरसाइकिल Matter Aera की प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा कर दी है।
जो लोग इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना चाहते है वे matter.in, flipkart.com और otocapital.in पर जाकर इस बाइक को बुक करा सकते है। देशभर के 25 शहरों और जिलो में इसकी बुकिंग दी जा रही है। MATTER प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कपंनी की ओर से स्पेशल इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ अर्ली बर्ड ऑफर्स और अर्ली बर्ड प्री-बुकिंग अमाउंट जैसे लुभावने ऑफर्स दिए जा रहे है।
Matter Aera की प्री-बुकिंग
Matter Aera प्री-बुक के लिए जो पहले 9,999 ग्राहक होगें उन्हें 5,000 रुपये का स्पेशल प्राइस बेनिफिट मिलेगा। ग्राहक इस इलेक्ट्रिक बाइक को बुक करने के लिए मात्र 1,999 रुपये देकर बुक करा सकते हैं। इतना ही नही यदि आप प्री-बुकिंग कैंसल करना चाहते है तो इस पर अमाउंट पूरी तरह से रिफंड मिलेगा। MATTER AERA की प्री-बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी तो जानिए इसका फायदा उठाने के लिए आप क्या करें।
MATTER Aera Electric bike की कीमत
MATTER Aera की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1,43,999 रुपये है। आप matter.in, flipkart.com और otocapital.in से AERA की प्री-बुकिंग कराना चाहते है तो इसके लिए आप सबसे पहले matter.in पर जाएं। इसके बाद प्री-बुक के ऑप्शन पर क्लिक करें। अपनी लोकेशन, वेरिएंट और कलर का चयन करें। अपनी जरूरी डिटेल्स और इंफॉर्मेशन भी भरें। प्री-बुकिंग प्रोसेस को पूरा करने के लिए प्री-बुकिंग अमाउंट का भुगतान करें।
MATTER Aera Electric bike features
Matter Aera में आपको 4 स्पीड हाइपर शिप्ट गियर दिए गए हैं।जो सिर्फ 6 सेकेंड में 0 से 60 kmph की स्पीड पकड़ने में मदद करते है। यह ईवी 25 पैसे प्रति किमी की दर से माइलेज प्रदान करती है। इस बाइक में लिक्विड कूल्ड बैटरी के साथ पावरट्रेन दिया गया है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 125 किमी की रेंज प्रदान कर सकती हैं। इस बाइक में 7 टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया है।
ग्राहक Matter Aera को दिल्ली एनसीआर, गांधीनगर, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, नागपुर, विजयवाड़ा, कृष्णा, गुवाहाटी, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, मैसूर, कोयम्बटूर, कानपुर, मदुरै, मुंबई, नवी-मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पुणे, नासिक, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जयपुर, इंदौर, पटना, कामरूप, कोलकाता, भुवनेश्वर, कटक और कोरधा से प्री-बुक किया जा सकता है।