नई दिल्ली। दिग्गज चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors की अधिकतर गाड़ियां बजट सेगमेंट में आती है। इसे मिडिल क्लास लोग भी आसानी से खरीद सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने लिए एक बजट सेगमेंट में टाटा की गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो टाटा की Bolt Quadrajet XE गाड़ी पर आपको अपना नजर डाल लेनी चाहिए। इस गाड़ी में आपको 22.95 किलोमीटर की माइलेज मिल जाती है और इस समय एक डील के मुताबिक आप इस गाड़ी को मात्र 2 लाख  के बजट में खरीद सकते हैं।

Tata की Bolt Quadrajet XE वेरिएंट के सभी फीचर्स

यदि बात अगर Tata की Bolt गाड़ी के Quadrajet XE वेरिएंट मैं मिलने वाले सभी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1248 सीसी का 4 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन देखने को मिल जाता है यह इंजन 74Bhp की अधिकतर पावर तथा 190 Nm का अधिकतर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

आपको बता दे कि यह 15 सीटर सुव गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है इस गाड़ी में आपको 40 लीटर की अधिकतर फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है और माइलेज की बात करें तो 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर की ARIA माइलेज देने में सक्षम है। गाड़ी की ग्राउंड क्लीयरेंस 165 म है जो इस गाड़ी को काफी शानदार लुक देता है।

इसके अलावा इस गाड़ी में आपको काफी कंफर्टेबल फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। Bolt Quadrajet XE में आपको पावर स्टीयरिंग, हीटर एडजेस्टेबल स्टेरिंग, एयर कंडीशनर, रिमोट ट्रक ओपनर, कप होल्डर जैसे कई शानदार फीचर्स से गाड़ी पूरी तरह से लैस है।

Tata Bolt की Quadrajet XE वेरिएंट यहां से खरीदे मात्र 2 लाख में

आपको बता दे की टाटा मोटर्स के द्वारा बोल्ट गाड़ी के Bolt की Quadrajet XE वेरिएंट को भारतीय बाजार में डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। परंतु इसकी लास्ट एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो यह गाड़ी 6.1 लख रुपए में थी परंतु एक डील के अंतर्गत आपको कारदेखो की वेबसाइट पर मात्र 2 लाख में मिल रही है।

इस गाड़ी का इतने कम कीमत में मिलने का सबसे बड़ा कारण है कि यह एक सेकंड हैंड गाड़ी है। इस गाड़ी को इसके फर्स्ट ओनर ने 56,043 KM ही चलाया है जिसके बाद इसे बेचने के लिए कारदेखो की वेबसाइट पर लिस्ट किया है। गाड़ी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई है कार की कंडीशन काफी सही है। यदि आप इस गाड़ी को 2 लख रुपए में खरीदना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट के माध्यम से कारदेखो की टीम से संपर्क करके खरीद सकते हैं।