Best Premium Hatchback: कार की दुनिया में खेल हर वक़्त बदलता रहता है. जो गाड़ियां कभी कम बिका करती थी वो गाड़ियां लोगों को कब पसंद आने लग जाती है कुछ कह पाना मुश्किल हो जाता है. अभी हाल ही में भारत में प्रीमियम हैचबैक कारों का मार्केट बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है. पीछे साल यानी की 2022 में इस सेगमेंट का कुल 3,53,012 गाड़ियों की बिक्री हुई है. अब प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की इतनी ज्यादा बिक्री देख कर ना सिर्फ मारुति सुजुकी बल्कि अब तो टाटा मोटर्स, हुंडई और टोयोटा जैसे ब्रांड ने भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया है . इसी बीच मारुति सुजुकी की एक गाड़ी ने बाकी कंपनियों की बोलती बंद कर दी है. इस गाड़ी ने अकेले ही 50 फ़ीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर पर कब्जा कर लिया है.
वैसे आज हम जिस कार की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बलेनो है. ये कार पीछे साल 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है. हुआ ये था की पिछले साल मारुति बलेनो का नया अवतार लाया गया था. अचानक से इसकी बिक्री में उछाल देखने को मिला था.
पास है 52 फीसदी का मार्केट शेयर
आपकी जानकारी के लिए बता दे पिछले साल 2022 के जनवरी में मई तक इस गाड़ी की 10 से 12,000 यूनिट ही बिक रही थीं. लेक्रिन जून के बाद तो इस कार ने जो रफ्तार पकड़ी उससे सब हैरान है. दरअसल इस कार की बिक्री 16000 से 20 हजार यूनिट होने लगी है.
बात अगर बाकी गाड़ियों की करें तो आपको दूसरे नंबर पर हुंडई i20 पूरे साल में 75,572 यूनिट ही बिक पाईं .इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है टाटा अल्टरोज जिसकी पूरे साल में 58,590 यूनिट बिक्री हुई हैं. असल में इस गाड़ी की मात्र 33,185 यूनिट ही बिक पायी है.