नई दिल्ली। देश की सड़कों से पुराने वाहनों को हटाने की सरकार की नीति के तहत टाटा मोटर्स ने जयपुर में पहला (आरवीएसएफ), Re.Wi.Re यानी रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी “रीसायकल विद रेस्पेक्ट” की शुरुआत की। कंपनी की और से बताया गया है कि, सस्टेनेबल मोबिलिटी के क्षेत्र में टाटा मोटर्स की ओर से ये एक बड़ा कदम है। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी द्वारा सर्व सुविधा युक्त इस अत्याधुनिक स्क्रैपिंग यूनिट का उदघाटन किया गया। इस स्कैपिंग यूनिट की क्षमता प्रति वर्ष 15,000 वाहनों की है, यहां ऐसे वाहनों को स्क्रैप बनाया जाएगा जिनका समय पूरा हो चुका है।
टाटा मोटर्स द्वारा संचालित इस स्क्रैपिंग यूनिट में सभी कंपनियों के प्रइवेट और माल ढ़ोने वाले बड़े वाहनों को स्क्रैप बनाने की अधुनिकतम व्यवस्था की गई है। टाटा मोटर के पहले Re.Wi.Re आरवीएसएफ यूनिट का उदघाटन करते हुए, देश के केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने कहा कि, “राष्ट्रीय वाहन स्क्रैपिंग नीति के तहत बेकार और प्रदूषक वाहनों को चरणबद्ध रूप से हटाने के लिए और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देते हुए कार्बन फुटप्रिंट कम करने के लक्ष्य के साथ लागू किया गया था। मैं वैश्विक मानदंडों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण फैसिलिटी की स्थापना के लिए टाटा मोटर्स को बधाई देता हूँ.”
उन्होनें कहा कि, “हम भारत को पूरे दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए वाहन स्क्रैपिंग हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं और इस उद्देश्य के लिए हमें भारत में ज्यादा संख्या में इस प्रकार की अत्याधुनिक स्क्रैपिंग और रीसाइक्लिंग यूनिट्स की ज़रुरत है.”
आपको बतादें टाटा मोटर्स ने जो Re.Wi.Re फैसिलिटी का निर्माण किया है उसमें सभी ब्रांडों के पुराने पैसेंज और कमर्शियल वाहनों को स्क्रैप बनाने की सुविधा है। यह कार्य पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड तरीके से किया जाएगा। वाहनोंको स्क्रैप बनाते समय इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा कि टायर, बैटरी, ईंधन, तेल, जैसे प्रदूषण फैलाने वाले सभी पदार्थ सुरक्षित तरीके से रिसाइकिल किए जा सकें। इससे पहले स्क्रैप होने वाले वाहनों के कागजात और उनका डॉक्यूमेंटेशन सही तरीके से किया जाएगा।
सरकर की नीति है कि देश की सड़कों पर दौड़ने वाले ऐसे वाहन जो प्रदूषण फैलाते हैं उन वाहनों को चरणबद्ध तरीके से सड़कों से हटाया जाएगा। यह नियम सरकार ने 1 अप्रैल 2022 से लागू किया था। इसके तहत जिन पुराने वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा वे वाहन मालिक यदि दूसरा वाहन खरीदेंगे तो उन्हे नए वाहन खरीदने पर कर में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। आपको बतादें राष्ट्रीय वाहन स्क्रैपेज नीति की शुरुआत 2021 में की गई थी, जिसमें नितिन गडकरी ने कहा था कि वह प्रत्येक शहर के केंद्र से 150 किलोमीटर के भीतर एक ऑटोमोबाइल स्क्रैपिंग सुविधा विकसित करना चाहते हैं।