Tata Sumo: सूमो जल्द ही अब लोगों के एक नए अवतार में नज़र आने वाला है. जी हाँ इसके डिज़ाइन में आपको काफी अंतर् दिखने वाला है. यही नहीं आपको इसमें इंजन भी पहले के मुकाबले काफी जबरदस्त मिलने वाला है. इसके सेफ्टी फीचर्स भी पहले के मुकाबले धांसू है. चलिए आपको इसके नए डिज़ाइन के बारे में बताते हैं.
2024 नए टाटा सूमो का डिजाइन
दरअसल अभी हाल ही में टाटा सूमो के इस नए रेंडर को इंस्टाग्राम यूजर बिम्बलेजाइन्स द्वारा शेयर किया गया है. अभी इसकी 4 तस्वीरें सामने आई हैं, इसमें आपको टायर्स के साथ फ्रंट और बैक में ब्रेक दिया गया है. इस फोटो में ये पुराने मॉडल से नया मॉडल ज्यादा आकर्षक होता है.यह 5 दरवाजे वाला मॉडल है. इसके अलॉय व्हील बहुत ही खास हैं. वे एक खिलते हुए फूल की तरह हैं. इस कार के बोनट का डिज़ाइन बिल्कुल अलग है. इसमें आपको ड्यूल साइलेंसर मिलते हैं.
टाटा सूमो का इंजन
आपकी जानकारी के लिए बता दे टाटा सूमो को 3 डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. इसके डीजल इंजन में आपको 2956 सीसी, 1978 सीसी और 1948 सीसी में मिलते हैं. इसके सभी इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़े हुए हैं. इसके वेरिएंट और फ्यूल टाइप का माइलेज 14.07 से 15.3 किमी/लीटर तक का है. इसमें आपको सूमो 7 सीटर कार है. इस कार की लंबाई 4258 मिमी, चौड़ाई 1700 मिमी और व्हीलबेस 2425 मिमी है. ऐसा माना जा रहा है कि इसके नए मॉडल में आपको जो इंजन दी जाएगी वो 140 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगी.
2022 टाटा सूमो में मिलने वाले धाकड़ फीचर्स
बात अगर फीचर्स की करें तो आपको इसमें क्रूज कंट्रोल सिस्टम मिलता है. आपको इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट वाला डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. यही नहीं आपको इसमें चाइल्ड सेफ्टी लॉक, कीलेस स्टार्ट, डिजिटल यूएसबी सपोर्ट, कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ सपोर्ट, एलसीडी कनेक्टिविटी, 6 एयरबैग, पावरफुल ब्रेक जैसे कुछ फीचर्स भी मिलते हैं.