नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में आपको हर बजट के वाहन देखने को मिलेगें। लेकिन इनमें से कुछ ऐसे वाहन भी है जो कम बजट में आने के बाद दमदार एसयूवी को मात देने में पीछे नही है। जिसमें Scorpio जैसी दमदार कार को टाटा का नई Sumo Gold एडिशन कार टक्कर देने के लिए मार्केट में आ रही है। Tata कंपनी जल्द ही अपना नए look के साथ दमदार इंजन की न्यू सुमो गोल्ड एडिशन कार को मार्केट में launch करने जा रही है।यदि आप इस कार को खरीदना चाहते है तो आइए जानते है इसकी खासियत के साथ कीमत के बारे में..
Tata Sumo Gold Car Features
Tata Sumo Gold कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस कार में आपको 9 inch का Touch Screen Infotainment System, Power Steering, Power Windows के साथ बड़े साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Tata Sumo Gold Car Mileage
Tata Sumo Gold कार के इजन के बारे में बात करें तो इस कार में 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ 1.5 लीटर के डीजल इंजन दिया गया है। जिसमे दो वेरिएंट के इंजन आपको देखने को मिल सकते है। दमदार इंजन के चलते कार अधिकतम 30km प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
Tata Sumo Gold Car Price
Tata Sumo Gold कार की कीमत के बारे में बात करे तो इस कार की रेंज मार्केट में लगभग 8 लाख के आसपास बताई जा रही।