TATA Xenon DC 4X4: दोस्तों इस वक्त इंडियन ऑटो मार्केट में ऐसी कई लग्जरी गाड़ियां है जो लोगों के दिलों और दिमाग में छाई हुई है. देखा जाए तो इस टाइम टाटा की Mahindra Thar के साथ साथ Maruti jimny इन दिनों खूब मार्केट में तबाही मचा रही है. दोनों गाड़ियों की खूब धना धन सेल्स भी हो रहीं है. ये दोनों गाड़ियां बाहर से दिखने में जितनी ब्यूटीफुल है उतने ही इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम बिंदास और फाड़ू है. लेकिन अब इन दोनों की सेल्स को मात देने और लोगों के दिलों से इन दोनों गाड़ियों का नशा उतारने आ गई है टाटा मोटर्स की एक ऐसी गाड़ी, जिसको देख अच्छे अच्छे ऑटो कंपनी पानी भरने लगेंगी.
आपको बता दें टाटा बहुत जल्द ऐसी गाड़ी सड़कों पर फर्राटे भरने की तैयारी कर रहा है, जो अच्छी अच्छी गाड़ियों की सेल्स को बिगड़ने का काम करने वाली है. बता दें टाटा अब TATA Xenon DC 4X4 के नाम से एक शानदार और बेहतरीन गाड़ी लॉन्च करने वाला है. इस गाड़ी की खासियत ये है कि टाटा की ये गाड़ी 4X4 एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स के साथ Launch होकर धमाका करने वाली है. आइए आपको इस आने वाली TATA Xenon DC 4X4 न्यू कार के बारे में पूरी जानकारी डिटेल में देते है.
TATA Xenon DC 4X4 की डिटेल में जानकारी
इस बड़ा टाटा मोटर्स ने अपनी नई गाड़ी यानी की TATA Xenon DC 4X4 में ज्यादा स्पेस दिया है. जिसके तहत इस गाड़ी में 4, 5 या फिर 7 लोग नहीं बल्कि इस कार में 9 लोग एक साथ सफर कर सकते है.
इसके अलावा इसमें आपको कई सारे बेहतरीन और पावरफुल एडवांस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी दिए हुए है. इसमें आपको पिकअप ट्रक,,
कॉम्बैट व्हीकल, लॉजिस्टिक मिलिट्री व्हीकल आदि. जैसी सुविधाएं इसमें दी है.
TATA Xenon DC 4X4 का पावरफुल और दमदार इंजन
TATA Xenon DC 4X4 कार के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 2956cc वाला 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया जा रहा है. ये इंजन 112hp की पावर देता है. साथ ही इसके ये इंजन 300NM का टॉर्क जेनरेट करने में सफल रहने वाला है. खास बात तो ये है की इसमें मिलने वाले 4X4 फीचर्स में कई सारे सेफ्टी फीचर्स मौजूद है. ये फीचर्स किसी भी दुर्घटना होने से बचाव करते है. इस कार के आपको कई अलग अलग रंग मौजूद मिलने वाले है.