आप सबने बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की सबसे पॉपुलर मूवी ‘जब वी मेट’ तो देखी होगी, जिसमें उनका कैरेक्टर गीत आज भी लोगों को खूब हंसाया है। इस फिल्म में आपने देखा होगा की कैसे वो अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए कैब ड्राइवर को साइड में करके खुद ही कैब चलाने लगती हैं। लेकिन आपको बता दें कि रियल लाइफ में भी कुछ ऐसा ही होता है, जी हां हाल ही में अमेरिका के टेक्सास की एक महिला ने जब कुछ ऐसा किया तो उसको उबर हाईजैक करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

ड्राइवर की स्पीड से हुई इरिटेट तो खुद कर ली ड्राइविंग

अमेरिका की रहने वाली 27 साल की Neusha Afkemi ने 10 सितंबर को अपने होटल से एयरपोर्ट जाने के लिए उबर से एक कैब बुक की थी। और जब ड्राइवर उनको एयरपोर्ट के लिए ले जा रहा था तो उसकी स्पीड बहुत स्लो थी जिससे उनको लगा की आज उनकी फ्लाइट छूट जायेगी और वह इरिटेट हो गई और पता नहीं क्या सोच कर ड्राइवर का फोन उठा कर गाड़ी की खिड़की से बाहर फेंक दिया। कैब ड्राइवर उनकी इस हरकत से कैब को बीच में ही रोक कर भाग गया। जिसके बाद वह बैक सीट से आगे की सीट में बैठ कर गाड़ी ले कर एयरपोर्ट के लिए निकल गई।

पुलिस में दिए गए बयान के अनुसार, जब वह कैब लेकर भागी तो उन्होंने ड्राइवर से कहा कि वह एयरपोर्ट जा रही है और उसकी कार को साउथवेस्ट एयरलाइंस पर छोड़ देंगी। जिसके बाद वह टर्मिनल में कार को छोड़ कर हवाई अड्डे में घुस गईं। वह इतनी जल्दी पहुंच गई थी कि उन्होंने कैब में रखे ड्राइवर के क्रेडिट कार्ड से खरीददारी भी कर ली। लेकिन Neusha Afkemi के फ्लाइट पकड़ने से पहले पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। उनको क्रेडिट कार्ड के साथ कैब चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।