नई दिल्ली: इंसान की नींद लगने के बाद आखों के सामने अच्छी बुरी आकृति दिखना चालू हो जाती है। जो कुछ याद रहती है तो कुछ भूल जाते है। लेकिन कुछ चीजे ऐसी दिखाई देती है जिसे आप सोचने पर भी मजबूर हो जाते है। सोते समय दिखने वाले सपने आपके लिए अच्छी और बुरी घटनाओं की तरफ ईशारा करने वाले होते है। अक्सर सपने व्यक्ति को भविष्य में होने वाली घटनाओं की तरफ का संकेत पहले से ही देने लग जाते है। यदि आप इन सपनों को समझ गए तो, व्यक्ति को कई चीजों से पहले ही सतर्क हो जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में हमें हर तरह की चीजे दिखाई देती है लेकिन इन चीजें के दिखने क्या कारण हो सकते है जाने इसके बारे में..
सपने में तोते का दिखाई देना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार नींद के दौरान आने वले सपने में यदि आपको तोता दिखाई देता है, तो इस सपने को शुभ माना जाता है। कहते हैं कि सपने में तोते का दिखाई देना घर में धन की वर्षा होने का संकेत है. ऐसे में अगर आपको भी सपने में तोता दिखाई देता है, तो समझ लें घर में मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है।
मधुमक्खी का छत्ता भी होता है शुभ
कई बार सपने में ऐसी-ऐसी चीजें दिखाई दे जाती हैं, जिनका व्यक्ति के रोजाना की दिनचर्या से कोई मतलब नहीं होता। यदि आपको कभी सपने में मधुमक्खी का छत्ता दिखाई देता है, तो इसे बेहद शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने को देखने से व्यक्ति की कमाई में तेजी से बढोत्तरी होने वाली है। धन आगमन के नए रास्ते खुलने वाले हैं।
देवी-देवताओं के दर्शन होना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में देवी-देवतओं के दर्शन होना भी बहुत ही शुभ सपना माना जाता है. इस सपने का अर्थ होता है, कि आने वाले दिनों में आपके अच्छे दिनों की शुरुआत होने वाली है।
पेड़ पर फल ही फल देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में व्यक्ति को फलों से भरा हुआ पेड़ दिखाई देता है, तो समझ जाएं कि आपकी किस्मत बहुत जल्द ही चमकने वाली है. इस सपने को ज्योतिष शास्त्र में बहुत शुभ माना जाता है और इसका मतलब है कि आप जल्द ही अमीर बनने वाले हैं।