Hero Splendor XTEC: आज महंगाई से इस भरे जमाने में. हर चीज पर महंगाई लगातार बढ़ रहीं है. गैस सिलेंडर के दाम हो. या फिर सरसों के तेल के दाम. हर चीज पर लगातार पैसे बढ़ते ही जा रहे है. अब ऐसे में पेट्रोल के दाम भी लगातार बढ़ रहें है. बढ़ते पेट्रोल के दाम से हर कोई परेशान है. लेकिन आज कल गाड़ी हमारी एक ऐसी जरूरत बन गई है. जिसके बिना लोग कही भी आना जाना पसंद नही करते. इसी को देखते हुए हीरो मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक. Hero Splendor बाइक को नए लुक के पेश किया है. इस बार हीरो स्प्लेंडर आपको Hero Splendor XTEC में मिलेगी.

इस नई Hero Splendor XTEC में आपको कम दाम में मिलेगा ज्यादा माइलेज. साथ ही साथ कई सारे एडवांस और डिजिटल फीचर्स. आइए आपको बताते है विस्तार से इस नई Hero Splendor XTEC के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Hero Splendor XTEC Features

फीचर्स के मामले में आपको इसमें कई सारे एडवांस और डिजिटल फीचर्स मिलने वाले हैं. डिजीटल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको डिजिटल मीटर, फ्यूल टैंक इंडिकेटर, ABS ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि जैसे तमाम फीचर्स दिए गए है.

Hero Splendor XTEC Engine

इस नई हीरो की बाइक में आपको 97.2 cc एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. जो की 8.02 PS @ 8000 rpm की पावर. और टोर्क 8.05 Nm @ 6000 rpm पर जेनरेट करने में सक्षम है.

Hero Splendor XTEC Price

कीमत की बात करें तो इस नई हीरो स्प्लेंडर बाइक की कीमत 72,900 है. ये कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है.

Hero Splendor Xtec Colours

Hero Splendor XTEC बाइक के कलर ऑप्शन की बात करें तो. इसमें आपको चार कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे. पहला कॉलर टोरनाडो ग्रे Grey और बाकी के तीन स्पार्कलिंग बीटा ब्लू Blue, कैनवास ब्लैक Black और पर्ल वाइट White कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे.