नई दिल्ली : मारुति सुजुकी कपंनी की ओर से भारत में हर सेंगमेट की कारें पेश की गई है जो लोगों को बेहद पसंद आई है इसके बीच कपंनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक और नई कार को पेश करने की तैयारी कर रही है। जो मार्केट में आते ही Tata Punch, Hyundai Exter जैसी कारों को टक्कर देगी। मारुति सुजुकी hustler भले ही बाजार में ना आई हो, लेकिन इसकी वायरल हो रही तस्वीरों से इसके फीचर्स और लुक लोगों को दीवाना बना रहे है। यदि आप भी इस कार को खरीदने के इतजार कर रहे है तो पहले जान लें इस नई कार की खासियतों के बारे में..

Maruti Suzuki Hustler इंजन

Maruti Suzuki Hustler के इंजन के बारे में बात करें तो इस कार में कपंनी ने 660 cc का दमदार टर्बो इंजन दिया गया है। यह इंजन 64ps की पावर और 63Nm का टॉर्क जेनरेट करने में क्षमता रखता है। मिली जानकारी के अनुसार यह कार 32 kmpl की माइलेज आसानी से देती है।

Maruti Suzuki Hustler फीचर्स

Maruti Suzuki Hustler फीचर्स की बात करें तो अगर इसमें आपको सनरूफ, डिजिटल डिस्प्ले, 360 कैमरा रियर सेंसर पावर साइड मिरर और एयर बैग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं. यही नहीं इस कार की लंबाई 3395 mm, चौड़ाई 1475 mm और हाइट लगभग 1660 mm की है।

Maruti Suzuki Hustler कीमत

Maruti Suzuki Hustler कीमत के बारे में बात करें तो इस कार को कपंनी 5 से 7 lakh के बीच की कीमत के साथ पेश कर सकती है। यह गाड़ी साल 2024 में लॉन्च की जाएगी।