आपको पता होगा ही इस समय दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है। अतः अब बड़ी बड़ी कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतार रहीं हैं। इसी क्रम में आज हम आपको एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बता रहें हैं।

इस साइकिल को Popcycle Foldable Bike नाम दिया गया है तथा इसको Popcycle US Inc कंपनी ने बनाया है। यह साइकिल काफी पसंद की जा रही है। आइये अब आपको इस साइकिल के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Popcycle Foldable इलेक्ट्रिक साइकिल का लुक

Popcycle Foldable इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताया जा रहा है कि यह कोरियन साइकिल है। इस साइकिल का डिजाइन काफी पतला है। इसका वजन मात्र 13kg है। यह फोल्डेबल है अतः आप इसको फोल्ड करके आसानी से एक से दूसरी जगह ले जा सकते हैं।

इस साइकिल को कुछ इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि इसका पेंडल और हेंडलबार आसानी से फोल्ड हो सकता है। साइकिल के हैंडल और कांटे को इस प्रकार से निर्मित किया गया है कि आप अपनी सुविधा अनुसार इस साइकिल की हाइट को कम या ज्यादा कर सकते हैं।

Popcycle Foldable इलेक्ट्रिक साइकिल के ख़ास फीचर्स

इस साइकिल में रियर व्हील, सीट और ड्राइवट्रेन एक साथ जुड़ा हुआ है। फोल्ड करने पर ये तीनों आगे की और स्लाइड कर जाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस साइकिल को आप मात्र 4 सेकंड में फोल्ड कर सकते हैं। इसका फोल्डेबल मैकेनिज्म काफी स्मूथ है तथा इसको आप आसानी स असेम्बल भी कर सकते हैं।

इसके हैंडल और काठी को भी एडजस्टेबल डिजाइन में बनाया गया है। इसमें आपको 16 इंच के पहिये दिए गए हैं। इसमें आपको डुअल स्पीड गियर सेटअप भी दिया जाता है। 7 लेवल का गियर सिस्टम भी इसमें दिया गया है।

Popcycle Foldable इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत

आपको बता दें कि इस साइकिल की कीमत 468 डॉलर (यानि लगभग 38,500 रुपये) है। इस साइकिल को Kickstarter कैंपेन के तहत लांच किया गया है।