वायरल हुए इस वीडियो में लड़की ने बहुत ही सुंदर पीले रंग का लहंगा पहना है. जिसमें यह लड़की बेहद खूबसूरत लग रही है. जिसमें उसने इस गाने पर खूब ठुमके लगाए और बहुत अच्छा डांस किया. लग रहा था कि, जैसे लड़की ने अचानक से पुष्पा का यह गाना सुना और डांस करना चालू कर दिया. लड़की को डांस करते देख पीछे खड़े लोग उसे देखते ही रह गए. इंस्टाग्राम पर लड़की ने इस वीडियो को पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा कि, ‘फायर है अपुन’.

O Antava Mawa Dance Cover | Somya Daundkar | Pushpa | Allu Arjun | Samantha

इस वायरल वीडियो में जो लड़की है. इसने पुष्पा के दूसरे गाने ‘बलम सामी’ पर भी डांस किया.और यह वीडियो भी वायरल हो गई. रश्मिका मंदाना के इस गाने पर लड़की ने खूब नखरे से डांस किया.वीडियो देखकर लगता है कि यह वीडियो भी उसी दिन का है.पीछे खड़े लोग भी डांस को देख खुद को कंट्रोल नहीं कर पा रहे.

edupugallu drama rehearsal pushpa valabha song

Latest dance video