Rolls Royce Spectre Launch: अभी हाल ही में भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक अल्ट्रा लग्जरी कार ने आ गयी है. इसके लॉन्च होते ही सब हैरान रह गए हैं. अभी हाल ही में इस रोल्स रॉयस स्पेक्टर को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. बात अगर इस कार की कीमत की करें तो इस कार की कीमत 7.5 करोड़ रुपये रखी गई है. असल में ये दो-डोर इलेक्ट्रिक कूप सबसे महंगी ईवी शामिल किया गया है. इसका लुक काफी अलग है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.
बैटरी और रेंज
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस स्पेक्टर में 102kWh का बैटरी पैक दिया गया. आपको इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए है. इस बाइक की मोटर 585bhp पावर आउटपुट और 900Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं. कार में लगी ये बैटरी को 195 किलोवाट के चार्जर से केवल 34 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं. आपको इस रोल्स रॉयस स्पेक्टर 530 किमी रेंज देने में सक्षम है. ये कार सिर्फ और सिर्फ 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
दिए जाने वाले फीचर्स
बात अगर इस कार का वजन 2,890 किलोग्राम दिया गया है. बता दे इस कार को रोल्स रॉयस के ऑल-एल्युमीनियम स्पेसफ्रेम प्लेटफॉर्म से बनाया गया है. आपको इस कार में 4-व्हील स्टीयरिंग और एक्टिव सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए है. आपको इस कार का डिज़ाइन रोल्स रॉयस की टाइमलेस एलिगेंस और एयरोडायनेमिक एफिशिएंसी को दिखाता है.
आपको इस इलेक्ट्रिक कूप में चौड़ी फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप के साथ अल्ट्रा-स्लिम एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), एयरो-ट्यून्ड स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी, बोल्ड शोल्डर लाइन्स और स्लोपिंग रूलाइन और 23 इंच के एयरो-ट्यून्ड व्हील्स भी दिए गए है जो इसे अलग बनाता है.