CFMoto 300 NK Bike:  KTM बाइक तो आप सब ने देखी होगी लेकिन क्या आपको पता है इस बाइक को अब टक्कर देने आ रही है एक ऐसी बाइक जिसमे आपको 300 सीसी इंजन वाली बाइक दी जाएगी. ये बाइक काफी ज्यादा डिमांड में है. इस बाइक का नाम है Cfmoto 300NK. आपको इस बाइक में 12.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है. चलिए आपको इसके फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में डिटेल में बताते है.

CFMoto 300 NK इंजन

बात अगर इस बाइक के इंजन की करें तो आपको इस बाइक में 292.4 सीसी का दमदार इंजन मिलता है. आपको 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इस बाइक का इंजन 27.49 bhp का पावर जेनरेट करता है. ये बाइक आपको 33 kmpl का माइलेज भी देने में सक्षम है.

बाइक का कुल फीचर्स, कीमत और कलर ऑप्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दे बाइक का कुल वजन 151 किलोग्राम है. इस धाकड़ बाइक की कीमत 2,29,000 लाख रुपये है. आपको इस बाइक में एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन मिलते हैं. इस बाइक का इंजन 25 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. आपको बाइक में कलरफुल अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इस बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं. आपको इसमें एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. यही नहीं आपको इस बाइक में Cfmoto 300 NK में फुल-एलईडी हेडलैंप, फ्रंट में मस्कुलर फ्यूल टैंक और स्प्लिट-सीट सेटअप दिया गया है. यही नहीं इसके सीट शेप में राइडर के आराम का पूरा ख्याल रखा गया है.

आपको इस बाइक में स्ट्रीटफाइटर लुक दिया गया है. आपको इस बाइक में कुछ मिलने ना मिले लेकिन अंडरबेली एग्जॉस्ट इंजन दिया गया है. ये इंजन बाइक को ठंडा रखने में मदद करता है. लोग इस बाइक को बिलकुल TM 390 Duke और Honda CB300R के टक्कर का देख रहे हैं. इसमें आपको फाइव-स्पोक 17-इंच अलॉय व्हील्स मिलते हैं जो इस बाइक और भी स्टाइलिश लुक देता है.