Bajaj CT 100: बाइक की दुनिया में एक और बाइक ने एंट्री मार ली है. इस बाइक का नाम Bajaj CT 110 है. इस बाइक का लुक काफी डैशिंग है. इस बाइक में आपको 110kmpl का माइलेज और धांसू फीचर्स मिलेंगे. अगर आप किसी बाइक के तलाश में है तो ये खबर आपके लिए है. चलिए आपको इस बाइक के इंजन और कीमत के बारे में डिटेल में बताते है.
Bajaj CT 100 का इंजन
आपकी जानकारी के लिए बता दे बजाज सीटी 100 में आपको इलेक्ट्रिक स्टार्ट और किक-स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलते है। इस बाइक में आपको 99.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक इंजन 7,500 आरपीएम पर 7.8 हॉर्सपावर और 5,500 आरपीएम पर 8.34 एनएम टॉर्क को जेनरेट करता है।
Bajaj CT 100 का माइलेज
बात अगर बाइक के माइलेज की करें तो ये आपको 90kmpl का माइलेज देता है। आपको इसमें बहुत ही आरामदायक सीट भी दी जाती है।
Bajaj CT 100 New की कीमत
बात की कीमत की करें तो ये बाइक आपको 52,832 से लेकर 58,889 रुपए में मिल जाएगी।
मिलेंगे कलर्स ऑप्शन
आपको इस बाइक में बजाज सीटी 100 में तीन कलर ऑप्शन मिलते है. ये बाइक आपको तीन कलर मिलता है. ये बाइक आपको येलो डेकल्स के साथ मैट ऑलिव ग्रीन, ब्राइट रेड डेकल्स के साथ ग्लॉस फ्लेम रेड, ब्लू डेकल्स के साथ ग्लॉस एबोनी ब्लैक कलर मिलता है।