Benelli And Keeway Bike Drop Price: कंपनी ग्राहक को लुभाने के लिए बहुत कुछ करती है. ऐसे में इस भीड़ में एक और कंपनी आ गयी है. दरअसल ऑटोमोबाइल कंपनी जो बेनेली और कीवी जैसी बाइक पर एक अपडेट आया है. दरअसल आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया ने अपने तीन बाइक के कीमत को कम कर दिया है.

बता दे बेनेली लियोनसिनो 500 की कीमत में 61000 रुपए के कीमत में कटौती हुई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर जो बाइक आती है उसमे भी 60 हजार से भी ये कम की गयी है. वही लास्ट में जो नंबर आता है वो आता है keeway k300 N जिसमे से 26000 रुपए रखी गयी है. चलिए आपको इन बाइक के बारे में बताते है.

इंजन

बात अगर eकीवे की में में मिलने वाले रेंज की करें तो ये आपको 300 रेंज देने में सक्षम है. यही नहीं आपको इस बाइक में 292.4cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाना है. यही नहीं बाइक में लगे इस इंजन को सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यही नहीं इस बाइक का मोटर 8,750rpm पर 27.5bhp और 7,000rpm पर 25 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यही नहीं इसके ट्रांसमिशन को स्लिपर क्लच मैकेनिज्म से फायदा होने में सक्षम है.

बेनेली लियोनसिनो 500 में दिया गया इंजन

बात अगर इस नई बेनेली लियोनसिनो 500 में BS6 बाइक में 500cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है. बाइक में लगा ये इंजन जबीएस-6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ आता है जो इसे एक अलग स्टैण्डर्ड देता है. असल में यह इंजन 8,500 rpm पर 47.5 PS का अधिकतम पावर और 6,000 rpm पर 46 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. बता दे आपको इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है जिसे इंजन के साथ जोड़ा गया है. ऐसे में अगर आप की बाइक खरीदने का सोच रहे है तो मौका काफी अच्छी है.