नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं, कभी जानवरों के तो कभी इंसानों के, लेकिन पति-पत्नी का कोई-कोई वीडियो ऐसा देखने को मिला है जिसे लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं। ऐसा ही पति-पत्नी के झगड़े का एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें एक कपल उस वक्त हादसे का शिकार बन गया, जब वे दोनों झगड़ते झगड़ते दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गए। जहां से दोलनों गिरे उसकी हाइट 25 फीट थी। इस घटना से दोनों बुरी तरह घायल हो गए थे। प्रत्यक्ष दर्शियों ने दोनों घालों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज हुआ और वे स्वस्थ हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है।

ये घटना मेट्रो यूके में प्रकाशित हुई जिसके मुताबिक, 35 साल के ओल्गा वोल्कोवा और एवगेनी कार्लागिन जो रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के निवासी हैं। बीते दिनों इस कपल का किसी बात पर आपस में झगड़ा हो गया, झगड़ा इतना बढ़ा कि वे लड़ते-लड़ते दूसरी मंजिल की बालकनी पर आ गए, और वहां से दोनों नीचे गिर पड़े।

इस कपल का घर रोड किनारे होने की वजह से वहां राहगीरों भीड़ जमा हो गई उनमें से किसीने उनके झगड़े का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, ये कपल बालकनी की रेलिंग से अनबाइलेंस हो कर 25 फीट नीचे सड़क के किनारे फुटपाथ पर गिर पड़े। महिला जहां गिरी वहां कॉक्रीट का ढेर था, जबकि उसका पति जमीन पर गिरा था।

इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया तब जाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे मके बाद दोनों के हाथ और पैर की हड्डियां फ्रैक्चर हो गई थी।

अब मामले में सेंट पीटर्सबर्ग राज्य अभियोजक कार्यालय इस बात की जांच कर रहा है, कि कहीं बालकनी कमज़ोर तो नहीं थी। अगर बिल्डिंग कमजोर पाई गई तो केस चलाया जा सकता है। क्योंकि बिल्डिंग सेंट पीटर्सबर्ग के ऐतिहासिक स्थल पर है। जानकार बताते हैं कि यह इमारत 1833 की हो सकती है।